लखीमपुर हिंसाः केंद्रीय मंत्री बोले मेरा बेटा फरार नहीं, पुलिस के पास जाएगा

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 08-10-2021
अजय मिश्रा टेनी
अजय मिश्रा टेनी

 

लखनऊ. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने शुक्रवार को कहा कि लखीमपुर कांड का आरोपी उनका बेटा आशीष मिश्रा फरार नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जैसा कि मीडिया में बताया जा रहा है कि उनका बेटा फरार हो गया है, ऐसा कुछ नहीं है.

मिश्रा ने लखनऊ पहुंचने पर कहा, “मेरा बेटा कल पुलिस के पास जाएगा और जांच में मदद करेगा. वह कहीं नहीं भागा है.”

उन्होंने कहा कि उनका बेटा लखीमपुर स्थित अपने घर में ही रह रहा है.

उनके इस्तीफे की मांग पर मिश्रा ने कहा, “विपक्ष हर मुद्दे पर सिर्फ इस्तीफा चाहता है. जांच शुरू होने दें, सच्चाई की जीत होगी.”

उन्होंने मीडिया से कहा कि इस्तीफा मांगने वाला विपक्षी नेता इस बात पर चुप हैं कि अगर घटनास्थल पर उनका बेटा मौजूद होता, तो गुंडों और दंगाईयों ने अन्य लोगों की तरह उसे भी मार दिया होता.

बाद में वह योगी आदित्यनाथ से मिलने मुख्यमंत्री आवास गए और अवध क्षेत्र के लिए पार्टी की बैठक में भी शामिल हुए.