जूना अखाड़े ने हरिद्वार में कुंभ मेले के खत्म होने का ऐलान किया

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 2 Years ago
हरिद्वार में कुंभ मेले में स्नान करते साधु
हरिद्वार में कुंभ मेले में स्नान करते साधु

 

आवाज- द वॉयस/ हरिद्वार

कोरोना संकट की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद हरिद्वार में कुंभ मेला खत्म हो गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार की सुबह कुंभ के आयोजक अखाड़े जूना अखाड़े के प्रमुख स्वामी अवधेशानंद गिरि से बात की थी और उसके बाद महंत ने आधिकारिक रूप से कुंभ के खत्म होने का ऐलान कर दिया है.

ट्विटर पर इस बाबत पोस्ट में स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा कि भारत की जनता व उसकी जीवन रक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हमने विधिवत कुम्भ के आवाहित समस्त देवताओं का विसर्जन कर दिया है. जूना अखाड़ा की ओर से यह कुम्भ का विधिवत विसर्जन-समापन है.

असल में, कोविड के मामलों में खतरनाक रूप से आए उछाल के बाद से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के इसके सुपर स्प्रैडर बन जाने की चिंता थी. साथ ही, करीब 30 साधु कोविड पॉजिटिव पाए गए थे.