कुकी संगठन ने मेइती विधायक के राहत शिविर दौरे की आलोचना की, कहा-‘सोची-समझी राजनीतिक कवायद’

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 09-12-2025
Kuki organisation criticises Meitei MLA's visit to relief camp, calls it 'deliberate political exercise'
Kuki organisation criticises Meitei MLA's visit to relief camp, calls it 'deliberate political exercise'

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

 
एक कुकी संगठन ने मणिपुर के उखरुल जिले में एक राहत शिविर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक वाई. खेमचंद सिंह के दौरे की निंदा करते हुए दावा किया कि यह कोई वास्तविक चिंता नहीं, बल्कि ‘‘सोची-समझी राजनीतिक कवायद’’ है।
 
मेइती समुदाय से ताल्लुक रखने वाले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सिंह ने सोमवार को उखरुल जिले में एक राहत शिविर का दौरा किया, जहां कुकी समुदाय के लोग जातीय हिंसा के कारण बेघर होने के बाद से रह रहे हैं।
 
मई 2023 में हिंसा भड़कने के बाद कुकी और मेइती समुदाय एक-दूसरे के इलाकों में नहीं जाते, जिससे राज्य जातीय आधार पर मानो बंट सा गया है। सिंह ऐसे पहले नेता हैं जिन्होंने इस विभाजन को पार करते हुए दूसरे समुदाय के राहत शिविर का दौरा किया।
 
नगा-बहुल उखरुल जिले में समुदाय की शीर्ष संस्था ‘कुकी इंपी उखरुल’ ने सिंह के दौरे की आलोचना करते हुए उन्हें ‘‘बिन बुलाया मेहमान’’ करार दिया।
 
एक बयान में कहा गया, ‘‘कुकी इंपी उखरुल, लिटन सारेखोंग राहत शिविर में विधायक वाई. खेमचंद के बिन बुलाए पहुंचने और अनधिकृत दौरे की स्पष्ट और कड़ी निंदा करता है।’’