जानें अब किन राज्यों में नए सिरे से बढ़ रहा है कोरोना

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 07-05-2021
आरती आहूजा
आरती आहूजा

 

राकेश चौरासिया / नई दिल्ली

देश में कहीं कोरोना की मार थोड़ी हल्की हुई है, तो कुछ राज्यों में कोरोना नए सिरे से उभरना शुरू हो गया है. केंद्रीय अतिरिक्त सचिव (स्वास्थ्य) आरती आहूजा ने बताया कि जब हम देखते हैं कि किन राज्यों में कोरोना का रुझान ऊपर की ओर हो रहा है, तो वे राज्य कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, हरियाणा, ओडिशा और उत्तराखंड हैं.

एएनआई ने आरती आहूजा के हवाले से बताया दैनिक नए मामलों में बढ़ती प्रवृत्ति वाले अन्य राज्य पंजाब, जम्मू और कश्मीर, असम, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी, मेघालय, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड हैं. 

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और झारखंड ऐसे राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं, जहां पहले मामले बढ़ रहे थे, लेकिन अब धीरे-धीरे उतार पर हैं. 

महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और बिहार में भी ज्यादा केस आ रहे हैं.

उन्होंने बताया कि 11.81 लाख लोगों को 18-44 वर्ष की आयु में पहली खुराक दी गई है. अब तक, सभी श्रेणियों में कुल 16.50 करोड़ खुराकें दी गई हैं.