मोरबी पुल दुर्घटना में 141 की मौत, खिलाड़ी, फिल्मी सितारे, मुस्लिम बुद्धिजीवी मर्माहत

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 31-10-2022
मोरबी पुल दुर्घटना में 141 की मौत, खिलाड़ी, फिल्मी सितारे, मुस्लिम बुद्धिजीवी मर्माहत
मोरबी पुल दुर्घटना में 141 की मौत, खिलाड़ी, फिल्मी सितारे, मुस्लिम बुद्धिजीवी मर्माहत

 

मलिक असगर हाशमी/ नई दिल्ली

गुजरात के मोरबी शहर में माछू नदी पर बना झूला पुल गिरने से 141 लोगों की मौत से पूरा देश सदमे में है. इस दुर्घटना पर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदना व्यक्त की है, वहीं देश के दूसरे वर्ग भी इसे लेकर मर्माहत हैं.

इस घटना पर अफसोस जताते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ट्वीट कर कहा - गुजरात के मोरबी से ब्रिज गिरने की बेहद दुखद खबर आ रही है. सबके सुरक्षित होने के लिए कामना करता हूं.

— sonu sood (@SonuSood) October 30, 2022

गरीबों के सुख-दुख के साथी माने जाने वाले सिने स्टार सोनू सूद ने भी इस पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीटकर कहा है,गुजरात में ब्रिज टूटने की हृदय विदारक घटना हुई. हम इस दुखद घड़ी में आपके साथ हैं.

पुल दुर्घटना पर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने भी अफसोस जताया है. उन्होंने घटना पर कहा -मोरबी ब्रिज कोलेप्स.100 से ज्यादा की मौत. कंडोलेंस. प्रार्थना. ओम शांति.

गुजरात की घटना पर राजनीति करने वालों को लताड़ते हुए डॉ कफील अहमद ने कहा - 140 से ज्यादा लोगों की दर्दनाक मौत से दिल दहल गया.इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.हर मुद्दे पर राजनीति सही नहीं .आरोप प्रत्यारोप छोड़ असली करणों की जांच होनी चाहिए.घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करें.

गुजरात की घटना पर हैदराबाद के इंजीनियर मोहम्मद आमिर ने दुख जताते हुए कहा - आशा है कि गुजरात में पुल गिरने के पीड़ितों की मदद करने में सभी ने भूमिका निभाई होगी.

गुजरात की घटना पर लखनऊ के हिंदी-उर्दू कवि अमान अहमद ने कहा - गुजरात की खबर सुनकर आहत हूं. रब लोगों की हिफाजत करे आमीन !!

मेकेनिकल इंजीनियर इमरान अहमद ने भी ट्वीट कर दुर्घटना पर अफसोस जताया है. कहा- मोरबी में पुल गिरने से मारे गए लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. उम्मीद है कि गुजरात सरकार उनके परिवारों को मुआवजा देगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

चूंकि घटना इतनी दुखद है इसलिए जो भी इस बार में सुनता है, अफसोस जाहिर किए बिना नहीं रहता. इस पर पड़ोसी पाकिस्तान के लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और दुख जताया है.

— Laeeq Durrani (@Laeeq_Durrani) October 30, 2022

लईक दुर्रानी ने पाकिस्तान की ओर से ट्वीट कर कहा- पाकिस्तान की ओर से गुजरात भारत में दुर्भाग्यपूर्ण पुल गिरने के पीड़ितों के परिवारों के प्रतिसंवेदना. कई मासूम बच्चों और युवाओं को मौत के बारे में जानकर दिल दहल गया. दक्षिण एशिया में अक्षमता, भ्रष्टाचार और खराब प्रबंधन व्याप्त है.