इंदौर में आग लगने से 7 की मौत, मुंबई की एलआईसी बिल्डिंग में लगी आग से कोई हताहत नहीं

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 07-05-2022
इंदौर में आग लगने से 7 की मौत, मुंबई की एलआईसी बिल्डिंग में लगी आग से कोई हताहत नहीं
इंदौर में आग लगने से 7 की मौत, मुंबई की एलआईसी बिल्डिंग में लगी आग से कोई हताहत नहीं

 

आवाज द वाॅयस /इंदौर /मुंबई 

शनिवार की तड़के इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में एक दो मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई.प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग एक घर के अंदर बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी. इंदौर के पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया, ‘‘सात लोगों की मौत हो गई है और नौ लोगों को मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बचाया है.‘‘
 
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी. आग पर काबू पाने में हमें तीन घंटे लगे.‘‘आगे की जांच की जा रही है
 
मुंबई में एलआईसी की इमारत में लगी आगय किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

उधर, मुंबई के सांताक्रूज इलाके में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के कार्यालय की इमारत में शनिवार सुबह आग लग गई.दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर हैं और फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है. अब तक किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है.
 
आग बिजली के तारों, कंप्यूटर, फाइल रिकॉर्ड, लकड़ी के फर्नीचर आदि तक ही सीमित थी. .आग दूसरी मंजिल तक ही सीमित है.आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.अधिक विवरण की प्रतीक्षा है.