खादी को मिलेगा बिहार में बढ़ावा, बनेगी नई कपड़ा नीतिः शाहनवाज

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] • 2 Years ago
सैयद शाहनवाज हुसैन
सैयद शाहनवाज हुसैन

 

आवाज- द वॉयस/ पटना

बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को कहा कि राज्य में खादी वस्त्रों को बढ़ावा देने के लिए नई वस्त्र नीति बनाई जाएगी. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इससे खादी वस्त्रों का न केवल देश में बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी विकास होगा. महात्मा गांधी जयंती के मौके पर बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आज से खादी मॉल में वस्त्रों की बिक्री पर 30 प्रतिशत की विशेष छूट देने की घोषणा की है. इस मौके पर 'बिहार में खादी' नामक पुस्तक का लोकार्पण भी किया गया.

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खादी को लोगों तक पहुंचाने के लिए पटना के अलावा पूर्णिया, मुजफ्फरपुर एवं भागलपुर में खादी मॉल का निर्माण कर रही है. मंत्री समेत कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने 'बिहार में खादी' नामक पुस्तक का विमोचन किया. बताया गया कि इस पुस्तक में बिहार के खादी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.

उद्योग मंत्री ने कहा कि हम सभी को मिलकर खादी एवं ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि खादी के विकास का सबसे ज्यादा लाभ राज्य के हजारों बुनकरों एवं युवाओं को मिलेगा. खादी के जितने वस्त्रों की मांग बढ़ेगी उन्हें रोजगार मिल सकेगा.

मंत्री ने कहा कि जल्दी ही एक साथ राज्य में 29 फैक्ट्रियों का शिलान्यास किया जाएगा. इस मौके पर उपस्थित उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि महात्मा गांधी खादी के माध्यम से देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया था. उन्होंने बिहार को महात्मा गांधी की कर्मभूमि बताते हुए कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हमसभी खादी को आगे बढ़ाने के लिए काम करें.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि खादी को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने व्यापक कार्य योजना बनायी है. इससे राज्यों में खादी को बढ़ावा देने में भी सहयोग किया जाएगा. इस अवसर पर खादी बोर्ड द्वारा बच्चों के लिए आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में राजधानी के विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों के 600 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.