केजरीवाल के विधायक इमरान हुसैन पर लगा ऑक्सीजन कालाबाजारी का आरोप

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 07-05-2021
इमरान हुसैन
इमरान हुसैन

 

राकेश चौरासिया / नई दिल्ली

इस समय दिल्ली और केंद्र सरकार में ऑक्सीजन की कमी को लेकर तनातनी चल रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र की विफलता साबित करना चाहते हैं. मामता सुप्रीम कोर्ट तक चला गया है. ऐसे में दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक इमरान हुसैन पर ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने का आरोप लगा है. दिल्ली हाई कोर्ट ने इमरान हुसैन को नोटिस भेजा है. इमरान हुसैन को कल तक इस नोटिस का जवाब देना है.

 इमरान हुसैन पर ऑक्सीजन की कालाबजारी करने का आरोप लगाया गया है. दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान खान के खिलाफ ऑक्सीजन जमाखोरी की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने इमरान हुसैन को नोटिस जारी करके कल तब जवाब मांगा है. इमरान हुसैन को जवाब देना है कि वे ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी कर रहे थे या नहीं.

जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस रेखा पल्ली की बेंच ने दिल्ली सरकार और कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन को नोटिस जारी करते हुए उन्हें शनिवार को उपस्थित रहने को कहा है. हाईकोर्ट ने कहा कि यह देखना होगा कि आखिर कहां से विधायक को ऑक्सीजन मिली थी.

केजरीवाल ने कई मौकों पर यह संकेत देने का प्रयास किया कि दिल्ली में हालत बिगड़ने के लिए केंद्र जिम्मेदार है.

अब अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी का मामला हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट में चला गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्र को स्पष्ट कर दिया कि उसे शीर्ष अदालत के अगले आदेश तक रोजाना दिल्ली को 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति जारी रखनी होगी. साथ ही कोर्ट ने कहा कि इस पर अमल होना ही चाहिए तथा इसके अनुपालन में कोताही उसे सख्ती करने पर मजबूर करेगी.

दो दिन पहले, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली को कोविड के मरीजों के लिए 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति के निर्देश का अनुपालन नहीं करने पर केंद्र सरकार के अधिकारियों के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा शुरू की गई अवमानना की कार्यवाही पर यह कहते हुए रोक लगा दी थी कि अधिकारियों को जेल में डालने से ऑक्सीजन नहीं आएगी और प्रयास जिंदगियों को बचाने के लिए किए जाने चाहिए.

हालांकि, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने कहा कि केंद्र को राष्ट्रीय राजधानी को हर दिन 700 मीट्रिक टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन (एलएमओ) की आपूर्ति सुनिश्चित करनी होगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई कार्यवाही में दिल्ली सरकार की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता राहुल मेहरा ने शुक्रवार को पीठ को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी को आज सुबह नौ बजे तक 86 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली और 16 मीट्रिक टन मार्ग में है.

कफन में जब नहीं होती, फिर भी लोग कोरोना महामारी में जीवन रक्षक दवाओं और उपकरणों की कालाबाजारी कर रहे हैं.

दिल्ली पुलिस लगातार छापामारी करके ऑक्सीजन सिलेंडर पकड़ रही है. अ

इसी तरह दिल्ली के नाम खान चाचा रेस्तरां से 96 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स बरामद किए गए हैं. दिल्ली पुलिस अब तक कुल 524 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स बरामद कर चुकी है.