कश्मीरः 13 साल की रैपर हुमैरा जान बनीं इंटरनेट सनसनी

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 14-03-2022
हुमैरा जान
हुमैरा जान

 

गांदरबल. गांदरबल की एक युवा लड़की अपने संगीत के साथ इंटरनेट पर एक युवा आकांक्षी रैपर के रूप में उभर रही है. गांदरबल में थुने कंगन के मेहराज-उद-दीन मगरे की 13 वर्षीय बेटी हुमैरा जान ने महिला सशक्तिकरण सहित सामाजिक मुद्दों को संबोधित करते हुए संगीत का निर्माण किया है.

कश्मीर न्यूज ऑब्जर्वर को हुमैरा ने बताया, ‘‘मुझे कक्षा 2 में हिप-हॉप से परिचित कराया गया था और तब से मैं गीत लिख और गा रही हूं.’’

पिछले साल, उसने मानसबल में एक रैप लड़ाई में प्रदर्शन किया और प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया.

हुमैरा ने कहा, ‘‘मेरे गीतों का फोकस महिला सशक्तिकरण है और मैं चाहती हूं कि महिलाओं को उनके उचित अधिकार और दर्जा मिले, जिसकी वे हकदार हैं.’’

उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने सपनों को दृढ़ संकल्प के साथ पूरा करना चाहिए और एक दिन वे निश्चित रूप से अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे.

प्रिंसिपल आर्मी गुडविल स्कूल मारगुंड बिलाल अहमद ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके स्कूल में इतना प्रतिभाशाली छात्र हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.’’