सर्दी का सितमः ठंड से कश्मीर की झीलें जमीं

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 15-12-2021
कश्मीर की झीलें जमीं
कश्मीर की झीलें जमीं

 

श्रीनगर. कश्मीर घाटी में बढ़ती ठंड के चलते श्रीनगर में मंगलवार से बुधवार की रात के बीच मौजूदा मौसम की ‘सबसे सर्द रात’ दर्ज की गई. निगेटिव तापमान के चलते शहर की डल झील समेत घाटी के कई झीलें बुधवार सुबह आंशिक रूप से जमी हुई मिलीं.

इसके अलावा, कुछ क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति लाइनें भी जम गई हैं, जिससे ऐसे क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है.

मौसम विभाग के अनुसार, श्रीनगर में मंगलवार से बुधवार की रात के बीच न्यूनतम तापमान शून्य से 3.9डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि रात साफ होने के कारण तापमान गिर रहा है.

श्रीनगर में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र अफाक झील का भीतरी भाग बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान शून्य से 3.9डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज होने के बाद जमी हुई पाई गई.

बुधवार की सुबह डल झील का दौरा करने वाले एक रिपोर्टर ने शिकारों के लिए जगह बनाने की गरज से शिकारा वालों को डल झील के अंदरूनी हिस्से में बर्फ की एक परत को तोड़ते हुए पाया.

इसके अलावा मौसम विभाग ने बुधवार सुबह अलर्ट जारी कर कहा कि आने वाले दिनों में कश्मीर में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है.