कश्मीर में जैश आतंकियों का मददगार गिरफ्तार

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 01-03-2021
कश्मीर में आतंकियों की मदद करने वाला गिरफ्तार
कश्मीर में आतंकियों की मदद करने वाला गिरफ्तार

 

 

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकवादियों की मदद कर रहा था और उसके कब्जे से अवैध सामग्री बरामद की गई है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने कहा कि लारो जागीर त्राल में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के बाद, पुलिस ने सेना के 42आरआर और सीआरपीएफ के साथ इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया.

तलाशी के दौरान जेएम के एक आतंकवादी सहयोगी की पहचान कादिर भट के रूप में की गई है, वह लारो जागीर त्राल का निवासी है.

पुलिस ने कहा, “उसके पास से आतंकी संगठन जेईएम की आपत्तिजनक सामग्री को बरामद कर लिया गया है. उसके खुलासे पर, एक हथगोला भी बरामद किया गया, जिसे उसने अपने घर के परिसर में छुपाया था.”

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार व्यक्ति त्राल में जेएम कमांडर के संपर्क में था.

पुलिस ने कहा, “सभी बरामद सामग्री को आगे की जांच के लिए मामले के रिकॉर्ड में ले लिया गया है.”

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है.