जम्मू-कश्मीरः भारतीय सैनिक ने चलाई ‘खैरियत’ गश्त, बुजुर्गों के पूछ रहे हालचाल

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 14-01-2022
जम्मू-कश्मीरः भारतीय सैनिक ने चलाई ‘खैरियत’ गश्त, बुजुर्गों के पूछ रहे हालचाल
जम्मू-कश्मीरः भारतीय सैनिक ने चलाई ‘खैरियत’ गश्त, बुजुर्गों के पूछ रहे हालचाल

 

श्रीनगर. भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा के बहुत करीब स्थित टी चुंटवारी के हाजीमुला के सुदूर गांव में ‘खैरियत’ गश्त की.

पीआरओ कर्नल एमरोन मुसावी ने बताया कि गश्ती दल ने वर्तमान उच्च हिमपात और अत्यंत निम्न तापमान में ग्रामीणों का हालचाल जाना. दल के जवानों ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आवश्यकता होने हर तरह की मदद और समर्थन किया जाएगा.

पीआरओ ने कहा कि गश्ती दल ने वयोवृद्ध दिवस को चिह्नित करने के लिए 9 जेएके एलआई के 98 वर्षीय सेवानिवृत्त नायक लाशा तांत्रे से मुलाकात की और राष्ट्र और सेना के लिए उनकी शानदार सेवाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया.