कश्मीरः आतंकियों के परिजनों ने भी अपने घर पर लहराया तिरंगा

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
कश्मीरः आतंकियों के परिजनों ने भी अपने घर पर लहराया तिरंगा
कश्मीरः आतंकियों के परिजनों ने भी अपने घर पर लहराया तिरंगा

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ का कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोगों पर ऐसा जुनून सवार है कि हर कोई तिरंगा उठाए घूम रहा है. तिरंगों के साथ कहीं प्रभात फेरियां निकल रही हैं तो कहीं मदरसे के बच्चे सड़कांं पर तिरंगा उठाए जुलूस की शक्ल में घूम रहे हैं. जो सड़कों पर नहीं हैं, उन्हांेने अपनी छतों पर राष्ट्रीय ध्वज लहराया है. 
 
kashmir
 
पाकिस्तान प्रत्येक वर्ष 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाता है, पर इस दिन उसके कब्जे वाले कश्मीर में सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं, जबकि भारत के हिस्से वाले कश्मीर में हर तरफ तिरंगा ही तिरंगा है.
 
70 लाख की आबादी वाले कश्मीर में मुश्किल से सौ- दो सौ आतंकवादी और उनके हजारों समर्थक होंगे. मगर उनसे बेखौफ होकर यहां भी हर घर तिरंगा अभियान अपने पीक पर है. आम कश्मीरियों ने जता दिया कि वे शांतिप्रिय हैं और देश के साथ कदम-ताल करना चाहते हैं.
 
kashmir
 
हद यह कि कश्मीर के अलगाववादियों और आतंकवादियों के घर वाले भी तिरंगे का हिस्सा बनने में पीछे नहीं हैं. घर-घर तिरंगा अभियान से प्रभावित होकर सक्रिय आतंकी आकिब नजीर शेर गोजरी के घर पर भी तिरंगा लहराता दिखा.
 
इसका घर सराय चडूरा में है और यह लश्कर से जुड़ा बताया जाता है. इसी तरह श्रीगुफवाड़ा में एचएम कमांडरों जफर हुसैन भट और आमिर खान के आवास पर भी झंडा फहराते देखा गया.
 
kashmir
 
हाशिर रफीक (एलईटी) हैंडलर के घर पर भी तिरंगा लहरा रहा है. इसी तरह हरदुमिर त्राल में सक्रिय आतंकी गौहर मंजूर मीर के घर वालों ने भी अपने मकान की छत पर  तिरंगा फहराया है.
 
सादाबाद के सक्रिय आतंकवादी एजाज  और आतंकी आसिफ शेख के मोंगामा त्राली के घर पर भी तिरंगा फहराया गया.मारे गए आतंकवादी रियाज नाइकू के पिता ने बेघपोरा में अपने आवास पर झंडा फहराया है.