कर्नाटकः मुस्लिम छात्रों को स्कूल में नमाज पढ़ने की इजाजत देने वाला शिक्षक निलंबित

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 29-01-2022
नमाज
नमाज

 

कोलार (कर्नाटक). कर्नाटक के शिक्षा विभाग ने कोलार जिले में एक महिला शिक्षक को स्कूल परिसर में छात्रों को नमाज अदा करने की अनुमति देने के लिए निलंबित कर दिया है.

सूत्रों के अनुसार सोमेश्वर पलिया में बालचंगपा कुनार मॉडल हायर प्राइमरी स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापक एसएम उमादेवी को लोक शिक्षा विभाग ने सस्पेंड कर दिया है.

निलंबन आदेश में कहा गया है कि ‘पब्लिक स्कूल के शिक्षकों का कर्तव्य है कि वे राष्ट्रीय एकता की भावना पैदा करें, धार्मिक सहिष्णुता, रीति-रिवाज और परंपराएं होनी चाहिए, लेकिन छात्रों को कक्षाओं में ऐसी अनुमति देने से विभाजनकारी मानसिकता पैदा होती है.’

आदेश में कहा गया कि शिक्षक का यह कृत्य उसके कर्तव्यों में लापरवाही को उजागर करता है. इससे शिक्षा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और शिक्षण संस्थान के समग्र विकास में बाधा उत्पन्न होगी.

बयान में आगे कहा गया है कि शिक्षक का आचरण सिविल सेवक की गरिमा के अनुरूप नहीं था और कर्नाटक नागरिक आचरण नियम, 1966, धारा 3 (1) (2) और (3) के खिलाफ था. इसलिए शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है.

उन्हें बिना अनुमति जिला मुख्यालय से बाहर न निकलने को भी कहा गया है. सोशल मीडिया पर करीब 20 छात्रों का एक क्लासरूम के अंदर नमाज अदा करते हुए एक वीडियो वायरल हो हुआ था.