कर्नाटकः 231 छात्राओं ने बिना हिजाब के परीक्षा देने से किया इनकार

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 2 Years ago
कर्नाटकः 231 छात्राओं ने बिना हिजाब के परीक्षा देने से किया इनकार
कर्नाटकः 231 छात्राओं ने बिना हिजाब के परीक्षा देने से किया इनकार

 

बेंगलुरु. कर्नाटक हाईकोर्ट द्वारा हिजाब पहनकर राज्य के स्कूलों और कॉलेजों में दाखिले की अर्जी खारिज किए जाने के बाद भी विवाद थमा नहीं है. ताजा मामला राज्य के उपनिषद में सामने आया जहां 231 मुस्लिम छात्रों ने बिना हिजाब के परीक्षा में बैठने से इनकार कर दिया.

छात्रों ने यहां के सरकारी पीयू कॉलेज परिसर में धरना भी दिया. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन किया जाए.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक के उपनगडी में गवर्नमेंट पीयू कॉलेज के छात्रों ने शुक्रवार को कॉलेज प्रशासन को सूचित किया था कि वे बिना हिजाब के परीक्षा में नहीं बैठ सकतीं.

हालांकि हाई कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को हिजाब पहनकर परीक्षा में बैठने नहीं दिया.

इसके बाद बड़ी संख्या में छात्राओं और छात्राओं ने कॉलेज परिसर में धरना-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

साफ है कि 15 मार्च 2022 को कर्नाटक हाई कोर्ट ने लड़कियों के हिजाब पहनकर स्कूल या कॉलेज जाने के अनुरोध को खारिज कर दिया था.

हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि हिजाब धर्म का अभिन्न अंग नहीं है. स्कूल यूनिफॉर्म के संबंध में बाध्यता एक उचित व्यवस्था है और छात्र इससे इनकार नहीं कर सकते. हाईकोर्ट ने कहा था कि इस्लाम में हिजाब पहनना अनिवार्य नहीं है.