जस्टिस चंद्रचूड़ होंगे देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 1 Years ago
जस्टिस चंद्रचूड़ होंगे देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश
जस्टिस चंद्रचूड़ होंगे देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश

 

आवाज-द वॉयस / नई दिल्ली

भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति यूयू ललित ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश की है. जस्टिस चंद्रचूड़ भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश होंगे. चीफ जस्टिस यूयू ललित 8 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

बेटे ने पलटा पिता का फैसला

दरअसल 1985 में तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश वाईवी चंद्रचूड़ ने जस्टिस आरएस पाठक और जस्टिस एएन सेन के साथ मिलकर आईपीसी की धारा 497 की वैधता को बरकरार रखा था. न्यायमूर्ति वाईवी चंद्रचूड़ ने सुमात्री विष्णु मामले में अपने फैसले में लिखा कि आमतौर पर यह स्वीकार किया जाता है कि यह एक पुरुष है, न कि एक महिला, जो सेक्स का कारण बनती है.

वहीं 33 साल बाद अगस्त 2018 में जस्टिस वाईवी चंद्रचूड़ के बेटे जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने इसी तरह के एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि हमें ऐसे फैसले देने चाहिए, जो उस वक्त प्रासंगिक हों. उन्होंने कहा कि ऐसी महिलाएं भी हैं, जो अपने पति को पीटती हैं जो कुछ नहीं कमाती हैं. उन्होंने कहा कि वह तलाक लेना चाहती हैं, लेकिन ऐसे मामले अदालतों में सालों से लंबित हैं.