दिल्ली हाईकोर्ट में कुल जज हुए 32, दो नए जजों ने ली शपथ

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 24-02-2021
दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी.एन. पटेल
दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी.एन. पटेल

 

 

नई दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी.एन. पटेल ने बुधवार को जसमीत सिंह और अमित बंसल को नए न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई. शपथ-ग्रहण समारोह चीफ जस्टिस के चौंबर में अन्य न्यायाधीशों और जस्टिस सिंह और जस्टिस बंसल के परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में हुआ. इसके साथ ही दिल्ली हाई कोर्ट में जजों की संख्या अब 32हो गई है.

22फरवरी को, भारत के राष्ट्रपति ने जस्टिस जसमीत सिंह और अमित बंसल को दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया था. कानून मंत्रालय के न्याय विभाग द्वारा इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई थी.

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने पिछले साल अगस्त में उनके नामों की सिफारिश की थी. जसमीत सिंह के पास 27साल का अनुभव है, जिन्होंने 1992से दिल्ली हाई कोर्ट और अन्य न्यायालयों में कानून का प्रैक्टिस किया. वो संवैधानिक, सिविल, श्रम, सेवा और वैवाहिक कानून में प्रैक्टिस कर चुके हैं.

जबकि, अमित बंसल के पास शिक्षा कानून, अप्रत्यक्ष कर कानून, सेवा कानून में विशेषज्ञता है. उन्होंने केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड में वरिष्ठ स्थायी वकील सहित कई पदों पर काम किया है.