मप्र में पत्रकार और उनके परिवार को मिला कोरोना कवर

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 14-05-2021
मप्र में पत्रकार और उनके परिवार को मिला कोरोना कवर
मप्र में पत्रकार और उनके परिवार को मिला कोरोना कवर

 

भोपाल. मध्य प्रदेश की सरकार कोरोना पीड़ित पत्रकारों और उनके परिवारों के सदस्यों का मुफ्त इलाज कराएगी, यह ऐलान शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी मीडिया के साथी कोरोना काल में जन जागृति का धर्म निभा रहे हैं. मध्यप्रदेश में अधिमान्य और गैर अधिमान्य पत्रकार साथियों को पहले से ही पत्रकार बीमा योजना अंतर्गत इलाज की व्यवस्था की गई है और पत्रकार कल्याण योजना द्वारा सहायता दी जा रही है.

उन्होंने आगे कहा आज मैंने हमारे पत्रकार साथियों व उनके परिवार के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. पत्रकार साथियों का कोरोना का इलाज प्रदेश सरकार कराएगी. प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के सभी सदस्य अधिमान्य और गैर अधिमान्य साथियों का कोरोना के इलाज की चिंता अब सरकार करेगी.

मुख्यमंत्री चौहान ने आगे कहा कि इस योजना में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल मीडिया के संपादकीय विभाग में कार्य कर रहे सभी पत्रकार, डेस्क में पदस्थ पत्रकार साथी, कैमरामैन और फोटोग्राफर को कवर किया जाएगा. साथ ही मीडियाकर्मियों के परिवार के कोरोना इलाज की चिंता भी सरकार करेगी.