जश्न-ए-रेख्ता 2022 लाइव : धड़क उठा उर्दू के चाहने वालों का दिल

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
जश्न रेख्ता 2022: धड़क उठा उर्दू के चाहने वालों का दिल
जश्न रेख्ता 2022: धड़क उठा उर्दू के चाहने वालों का दिल

 

मलिक असगर हाशमी/ नई दिल्ली

कोरोना महामारी के चलते दिल्ली-एनसीआर वासी पिछले दो वर्षों में किसी बड़े उत्साह में एकत्रित नहीं हो पाए थे. मगर जैसे ही जश्न रेख्ता के दरवाजे खुले, पूरी दिल्ली उमड़ पड़ी. पहले दिन भीड़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले.

चूंकि उर्दू की ईद कहे जाने वाले जश्न रेख्ता का उत्सव दिल्ली के नेशनल स्टेडिय में आयोजित हो रहा है, इसलिए दर्शकों के उमड़ने के बावजूद जगह कम नहीं पड़ रही है. वैसे शनिवार और रविवार को दर्शकों के वहां पहुंचने के पिछले सारे रिकॉर्ड टूटने वाले हैं.
आयोजकों को भी भली-भांति पता है कि कोरोना के चलते दिल्ली में पहली बार इतना बड़ा आयोजन हो रहा है, इसलिए आयोजन स्थल को बेहद खूबसूरत रंग और शक्ल देने का प्रयास किया गया है.
बुक स्टॉल और फूड कोट को अलग जगह दी गई है. जब कि फैशन, इत्र और कपड़े के स्टॉल अलग स्थान पर लगाए गए हैं. इसके अलावा आयोजन स्थल पर कई सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं.
 
एक सेल्फी स्टैंड में फ्रेम में जड़ी मिर्जा गालिब की खूब तस्वीर टंगी है, जहां फोटो खिंचवाने वाले सर्वाधिक संख्या मंे पहुंच रहे हैं. इसके अलावा बाकी सेल्फी स्टैंड पर उर्दू और हिंदी में कई चर्चित शायरों के शेर लिखे गए हैं.
दीवारों और पंडालों के ऊपर भी उर्दू और हिंदी में शेर लिखी तख्तियां लगाई गई हैं.गेट नंबर तीन और चार से घुसते ही बाईं ओर किताबों के स्टॉल हैं. पहले स्टॉल पर कैलिग्राफी की पुस्तकें बिक्री के लिए रखी गई हैं.
इस जगह से आगे बढ़ने पर रास्ते को झालरों, पताकांे और शेर ओ शायरी लिखी तख्तियों से सजाया गया है. इस रास्ते को पार करते ही दाईं ओर कई सेल्फी स्टैंड बने हुए हैं. जबकि बाईं ओर किताबों के स्टॉल लगाए गए हैं.
 
इससे थोड़ा आगे कार्यक्रम का मुख्य मंच है, जहां से पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने उद्घाटन भाषण दिया. इससे लगे फैशन और सजावटी सामानों के स्टाल हैं.
— Awaz -The Voice हिन्दी (@AwazTheVoiceHin) December 2, 2022
 
यहां के पहले स्टॉल पर सनातनी धर्म से जुड़ी तस्वीरों और तोगरे बिक्री के लिए रखे गए हैं. फिर गर्म कपड़े,शाल और इत्र के स्टॉल हैं. उसके बाद खाने पीने के स्टालों का लंबा सिलसिला है.
फूड कोर्ट में ‘बिहारी भोजन’ और दिल्ली का सोहन हलवा और ‘तंदूरी चाय’ की भी बिक्री हो रही है. इन स्टॉलों से कैश में कुछ भी नहीं खरीदा जा सकता. खरीदारी करने के लिए पहले आपको कैश देकर कॉर्ड खरीदने होंगे.कार्ड में डाले गए पैसे के अनुसार ही आप खरीदारी कर सकते हैं.
 
वैसे चाय के स्टॉल पर कैश का लेन-देन  है. जश्न रेख़्ता में सर्वाधिक युवा चेहरे ही दमक रहे हैं.