जम्मू-कश्मीरः बारामूला में आतंकियों के तीन सहयोगी गिरफ्तार

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 08-11-2021
आतंकियों के तीन सहयोगी गिरफ्तार
आतंकियों के तीन सहयोगी गिरफ्तार

 

बारामूला. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चेरादारी मुठभेड़ मामले से जुड़े आतंकवादियों के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है और सोमवार को बारामूला में पुलिस को सूचित किया.

आधिकारिक बयान के अनुसार इनके पास से एक ग्रेनेड और 24 राउंड एके-47 बरामद किया गया है. विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पर हमले के बाद मुठभेड़ के एक मामले की जांच के दौरान, बारामूला पुलिस ने कुछ संदिग्धों का पता लगाया, जो जांच के दौरान सामने आए.’

पुलिस के अनुसार सुरक्षाबलों का एक संयुक्त अभियान चलाया गया, जिसमें तीन आतंकवादी सहयोगी गुलशनाबाद आजादगंज निवासी असगर मजीद लोन, बाग-ए-इस्लाम बारामूला के आसिफ गनी और सैयद करीम बारामूला के फैजान रसूल गोजरी को गिरफ्तार किया गया.

आगे की जांच की जा रही है.