जम्मू-कश्मीरः श्रीनगर में दुकानदार की गोली मारकर हत्या, 24 घंटे में दूसरा आतंकी हमला

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 09-11-2021
जम्मू-कश्मीरः श्रीनगर में दुकानदार की गोली मारकर हत्या
जम्मू-कश्मीरः श्रीनगर में दुकानदार की गोली मारकर हत्या

 

आवाज द वाॅयस /श्रीनगर
 
श्रीनगर के बोहरी कदल इलाके में सोमवार को आतंकियों ने एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी. कश्मीर में 24 घंटे में यह दूसरा आतंकी हमला है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, बांदीपोरा निवासी मुहम्मद इब्राहिम खान की सोमवार को आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वह सेल्स पर्सन का काम करता था. इब्राहिम की अस्पताल में मौत हो गई.
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के बांदीपोरा निवासी गुलाम मुहम्मद खान के बेटे मुहम्मद इब्राहिम खान को काफी नजदीक से गोली मारी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. खान की मौत के साथ, घाटी में मारे गए नागरिकों की कुल संख्या बढ़कर 15 हो गई है.
 
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने मामला दर्ज कर लिया है. जांच शुरू कर दी है.‘‘ घटना के बाद से पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि इब्राहिम खान महाराजगंज इलाके में सेल्समैन का काम करता था.
 
इससे पहले रविवार को कश्मीर के बटमालू इलाके की एसडी कॉलोनी में आतंकियों ने 29 वर्षीय एक पुलिस कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस कांस्टेबल के सिर में गोली लगी है. उसकी पहचान कांस्टेबल तौसीफ अहमद के रूप में हुई है. श्रीनगर के बटमालो इलाके में रविवार देर शाम आतंकियों ने गोलाबारी की. घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी भाग ग.
 
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सैन्य कार्रवाई के डर से आतंकवादी नागरिकों, पुलिस और सेना के जवानों को निशाना बना रहे हैं. दो दिन पहले श्रीनगर में मेडिकल कॉलेज के बाहर आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर फायरिंग की थी. घटना के बाद आतंकी भाग गए. राहत की बात यह है कि आतंकियों की फायरिंग में सुरक्षाबलों के किसी भी सदस्य को नुकसान नहीं हुआ है.