जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाकर्मियों को मिली बड़ी कामयाबी, मारा गया मसूद अजहर का भतीजा लंबू

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 31-07-2021
जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाकर्मियों को मिली बड़ी कामयाबी, मारा गया मसूद अजहर का करीबी लंबू
जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाकर्मियों को मिली बड़ी कामयाबी, मारा गया मसूद अजहर का करीबी लंबू

 

आवाज द वाॅयस / श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों को बड़ी कामयाबी मिली है. प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया. यह जानकारी कश्मीर जोन पुलिस के आईजीपी विजय कुमार ने दी.

उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा पाकिस्तानी आतंकवादी लंबू झड़प में मारा गया. एक और आतंकी की पहचान की जा रही है. आईजीपी कश्मीर ने ऑपरेशन के लिए सेना और ओंतीपुर पुलिस को बधाई दी है.

सूत्रों के मुताबिक, लैंबो जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मसूद अजहर का भतीजा था. साल 2018में लंबू अंतरराष्ट्रीय सीमा से कश्मीर आया था. उसका दूसरा कोड नाम सैफुल्लाह था. जैश-ए-मोहम्मद अपने सबसे महत्वपूर्ण कमांडरों को कोड करता है.

इससे पहले, पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों ने शनिवार सुबह नामीबिया और मारसर वन क्षेत्रों और दाचीगाम इलाके को आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर के बाद घेर लिया. आतंकियों ने सर्च टीम पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद झड़प शुरू हो गई. सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया.