जम्मू-कश्मीरः जमात-ए-इस्लामी से जुड़े वेलफेयर ट्रस्ट के स्कूल 15 दिनों में सील होंगे

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 15-06-2022
जम्मू-कश्मीरः  जमात-ए-इस्लामी से जुड़े वेलफेयर ट्रस्ट के स्कूल 15 दिनों में सील होंगे
जम्मू-कश्मीरः जमात-ए-इस्लामी से जुड़े वेलफेयर ट्रस्ट के स्कूल 15 दिनों में सील होंगे

 

आवाज द वॉयस / श्रीनगर

जमात-ए-इस्लामी को लेकर जम्मू-कश्मीर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. जम्मू-कश्मीर सरकार ने प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी से संबद्ध वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों को 15दिनों के भीतर सील करने के निर्देश दिए हैं, वहीं, सरकार ने कहा कि ऐसे संस्थानों में पढ़ने वाले सभी छात्रों को पास के सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा. कोई नया प्रवेश और पंजीकरण नहीं किया जाएगा.

जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी संबद्ध फलाह आम ट्रस्ट द्वारा संचालित 300से अधिक संस्थानों में कक्षाएं बंद करने का आदेश दिया है. 15दिन के अंदर इन्हें सील कर दिया जाएगा. अधिकारियों का आरोप है कि जमात-ए-इस्लामी के एफएटी द्वारा स्कूलों, मदरसों, अनाथालयों, मस्जिदों और अन्य धर्मार्थ संस्थाओं से संचालित होता है.

आरोप है कि इस तरह के संगठनों ने 2008, 2010और 2016में व्यापक अशांति पैदा की है.

नए प्रवेशकों पर प्रतिबंध

अधिकारियों ने कहा कि इन प्रतिबंधित एफएटी संस्थानों में कोई नया प्रवेश नहीं होगा. मुख्य एवं क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारियों को भी इन गैर-मान्यता प्राप्त संस्थानों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं.

जमात-ए-इस्लामी से जुड़े स्कूल

जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने स्कूलों का निरीक्षण किया. जांच में सामने आया कि एफएटी के जरिए अवैध गतिविधियां की गईं. सरकारी जमीन पर धोखाधड़ी और अतिक्रमण के व्यापक आरोप भी लगते रहे हैं. अधिकारियों के अनुसार, कट्टरपंथी संगठन जमात-ए-इस्लामी से संबंधित है, जिसे आंतरिक मंत्रालय ने अवैध गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम के तहत प्रतिबंधित कर दिया है.