जम्मू कश्मीर : सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय में अहम बैठक, ड्रोन पर चर्चा

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
जम्मू कश्मीर : सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय में अहम बैठक, ड्रोन पर चर्चा
जम्मू कश्मीर : सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय में अहम बैठक, ड्रोन पर चर्चा

 

नई दिल्ली.

पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से भेजे जा रहे ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियार की तस्करी समेत जम्मू कश्मीर के सुरक्षा हालात पर मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक हो रही है. केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में केंद्र शासित प्रदेश के आला अधिकारी सहित सुरक्षा एजेंसियों के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं.

बैठक हाइब्रिड मोड में की जा रही है. जानकारी के मुताबिक इस अहम बैठक में जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव अरुण मेहता, पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह, इंटेलिजेंस ब्यूरो और रॉ के आला अधिकारी, अर्धसैनिक बलों के प्रमुख और केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं.

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में जम्मू कश्मीर में विकास परियोजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश के सुरक्षा हालातों की भी समीक्षा की जा रही है. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों के लिए बड़ी चुनौती के तौर पर उभरे ड्रोन घुसपैठ की समस्या से निपटने के लिए भी चर्चा होगी.

बता दें कि बीएसएफ ने इस साल सीमा पर लगभग 20 ड्रोन मार गिराए हैं. वहीं पिछले साल यह आंकड़ा सिर्फ एक था. यहीं नहीं बड़ी संख्या में ड्रग्स और हथियार भी बरामद किए गए हैं. बैठक में जम्मू कश्मीर में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों और बाहर से काम करने आए मजदूरों की टारगेट किलिंग पर भी चर्चा हो सकती है.

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अक्टूबर में जम्मू कश्मीर दौरे के बाद यह जम्मू कश्मीर की सुरक्षा पर गृह मंत्रालय की पहली बैठक है. पिछले महीने ही जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर जम्मू कश्मीर के हालात की जानकारी दी थी.