जम्मू-कश्मीरः बांदीपोरा में सेना वाहन उड़ाने की साजिश नाकाम, आतंकियों के लिए तलाशी अभियान शुरू

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 28-10-2022
जम्मू-कश्मीरः बांदीपोरा में सेना वाहन उड़ाने की साजिश नाकाम, आतंकियों के लिए तलाशी अभियान शुरू
जम्मू-कश्मीरः बांदीपोरा में सेना वाहन उड़ाने की साजिश नाकाम, आतंकियों के लिए तलाशी अभियान शुरू

 

आवाज द वॉयस/ श्रीनगर
 
उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा के अलुसा इलाके में सेना के एक वाहन को उड़ाने की आतंकी साजिश नाकाम हो गई. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि अलुसा इलाके में कम क्षमता वाला विस्फोट हुआ.
 
धमाका उस वक्त हुआ जब सेना के वाहन इलाके से गुजर रहे थे. इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है. अतिरिक्त सुरक्षाबलों को मौके पर भेजकर पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
 
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में गुरुवार शाम कथित मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. कोसरनाग इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया.
 
इस दौरान फायरिंग में एक आतंकी मारा गया. इसके पास से हथियार बरामद किए गए हैं. फिलहाल मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है.
 
गुरुवार को जिले के बारी ब्राह्मण इलाके में तीन जगहों पर आतंकी संगठन जम्मू कश्मीर गजनवी फोर्स की पोस्ट मिली. पुलिस के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने पोस्टर हटा दिए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस को मौके पर पोस्टर नहीं मिले.
 
पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कुछ नहीं मिला, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को सूचना मिली कि बारी ब्राह्मण नगर पार्क, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, पुरमंडल मोड़ और तारो क्षेत्र में राष्ट्र विरोधी पोस्टर लगाए गए हैं.