जम्मू-कश्मीर: नगरोटा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार देवयानी राणा को बढ़त

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 14-11-2025
Jammu and Kashmir: BJP candidate Devyani Rana leads in Nagrota by-election, National Conference lags behind
Jammu and Kashmir: BJP candidate Devyani Rana leads in Nagrota by-election, National Conference lags behind

 

जम्मू

जम्मू जिले के नगरोटा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार देवयानी राणा आगे चल रही हैं। वहीं सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस की उम्मीदवार शमीम बेगम तीसरे स्थान पर हैं।

देवयानी राणा का मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस की उम्मीदवार और जिला विकास परिषद सदस्य शमीम बेगम तथा जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के नेता हर्ष देव सिंह से है। हर्ष देव सिंह राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री रहे हैं और रामनगर सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं।

इस सीट पर कुल 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।मतगणना को देखते हुए जम्मू में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतगणना गांधी नगर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सेमिनार हॉल में चल रही है, जहाँ 23 टेबल लगाए गए हैं।

अंतिम परिणाम शुक्रवार दोपहर तक आने की उम्मीद है।नगरोटा में मंगलवार को मतदान हुआ था और 75 प्रतिशत से अधिक वोटिंग दर्ज की गई थी।

देवयानी राणा, दिवंगत विधायक देवेंद्र सिंह राणा की बेटी हैं। उनके निधन के कारण यह उपचुनाव हो रहा है। देवेंद्र सिंह राणा ने 2024 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से जीत दर्ज की थी, लेकिन पिछले वर्ष उनका निधन हो गया था।