जामिया हमदर्द ने कोरोना रोगियों को राहत देने के लिए शुरू किया वार्ड बॉय, अटेंडेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 04-06-2021
जामिया हमदर्द ने कोरोना रोगियों के लिए शुरू किया वार्ड बॉय, अटेंडेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम
जामिया हमदर्द ने कोरोना रोगियों के लिए शुरू किया वार्ड बॉय, अटेंडेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

दिल्ली के जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय ने कोविड- 19 के रोगों को बेहर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने एवं रात-दिन डयूटी में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को राहत देने के लिए एक महीने का वार्ड बाॅय, अटेंडेंट  प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है. इसके लिए दसवीं पास 50 युवाओं का चयन किया गया है.
 
प्रशिक्षण कार्यक्रम स्टाफ नर्सों की देखरेख में चलाया जा रहा है ताकि प्रशिक्षण लेने वाले अस्पताल में उनके साथ काम कर सकें. इससे स्टाॅफ नर्सों को भी गैर-तकनीकी कार्यों में मदद मिलेगी. इसका उद्देश्य वार्ड बाय एवं अटेंडेंट की मदद से अस्पताल के रोगियों को अच्छा इलाज सुनिश्चित करना और स्टाफ नर्सों का बोझ कम करना है.
 
प्रशिक्षण कार्यक्रम विश्वविद्यालय के चांसलर हामिद अहमद और दिल्ली पुलिस आयुक्त ने संयुक्त तौर पर तैयार किया है.प्रशिक्षण देने के बाद वाॅर्ड बाय एवं अटेंडेंट को वार्ड में भर्ती कोविड-19 रोगियों की समग्र देखभाल में लगाया जाएगा.
 
2 जून से शुरू हुआ यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 जून तक चलेगा. प्रशिक्षण का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे (सोमवार से शुक्रवार) रखा गया है. इसके लिए 10 पास 50 प्रशिक्षुओं का चयन किया गया है. उन्हें कुल छह प्रशिक्षक ट्रेंड कर रहे हैं.
 
इनमें तीन ट्रेनर रूफैदा कॉलेज ऑफ नर्सिंग के हैं और तीन जामिया हमदर्द लैब के. उन्हें प्रशिक्षण रूफैदा कॉलेज ऑफ नर्सिंग के सेमिनार हॉल और नर्सिंग फाउंडेशन लैब, नेशनल स्किल लैब और जामिया हमदर्द के मजीदिया अस्पताल में दिया जा रहा है.
 
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विषयों के तौर पर संक्रमण की रोकथाम, जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन, व्यक्तिगत और पर्यावरणीय स्वच्छता, वार्ड में सहायता, रोगियों की देखभाल, बुनियादी प्राथमिक चिकित्सा-कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) के बारे में व्यवहारिक ज्ञान दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में उसे ही योग्या माना जाएगा जो इसके लिए निर्धारित मापदंडों में 70 प्रतिशत तक खरा उतरेंगे. सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.
 
चांसलर हामिद अहमद ने कहा, ‘‘यह वार्ड बॉय और सभी संबंधित कर्मचारियों के लिए बीमार लोगों की सेवा और सहायता करने का अवसर होगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि जामिया हमदर्द शुरू से लोगों की सेवा करता आ रहा है. इस सेवा को जारी रखने की सभी को जरूरत है.”