जयपुर के वरिष्ठ पत्रकार तनवीर अहमद का निधन

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 2 Years ago
तनवीर अहमद
तनवीर अहमद

 

अशफाक कायमखानी / जयपुर

राजस्थान के सीनियर पत्रकार तनवीर अहमद (36) का बुधवार को जयपुर के अस्पताल मे निधन हो गया. वे महात्मा गांधी अस्पताल में उपचाराधीन थे तथा सोमवार को उनका ईएनटी का आँपरेशन हुआ था.

पत्रकार तनवीर अपने पीछे माता-पिता, पत्नी, दो पुत्रों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़कर गए हैं. तनवीर पिछले कुछ साल से किडनी रोग से भी पीडित रहे. उनकी मां ने अपनी एक किडनी देकर ट्रांसप्लांट कराया था. उसके बाद से स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे, किन्तु कुछ दिन पूर्व उनकी तबियत बिगड़ी, तो पता चला उन्हें कोरोना संक्रमण अपनी गिरफ्त में ले चुका.

उपचार के लिए उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया. इसी दौरान उन्हें फंगस हो गया. नाक, कान, गले का आँपरेशन हुआ. वह आईसीयू में से बाहर भी नहीं आए और आज दोपहर बाद करीब 3 बजे मौत ने उन्हें अपनी आगौश में ले लिया.

उनकी मौत की खबर से पत्रकार जगत सहित उन्हें चाहने वालों में शोक की लहर छा गई और वे उन्हें व उनके द्वारा पत्रकारिता में स्थापित किए नए आयाम को याद कर अफसोस जाहिर करते नजर आए. तनवीर को आज रात 9 बजे चार दरवाजा स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा.

यहां दी अपनी सेवाएं

तनवीर अहमद ने पत्रकारिता में कम उम्र में अच्छा-खासा नाम रोशन किया. उन्होंने राजस्थान लीडर, जयपुर का फरिश्ता, डेली न्यूज, दैनिक भास्कर, नेशनल दुनिया, ई टीवी राजस्थान सहित कई अन्य समाचार संस्थानों में अपनी सेवाएं दी. इन्हें माणक अलंकरण पुरस्कार सहित कई अन्य पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया.

इन्होंने जताई संवेदना

पत्रकार तनवीर अहमद के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया, विधायक वीरेन्द्र सिंह, विधायक रफीक खान व अमीन कागजी, पूर्व विधायक नंद किशोर महरिया, आलमगीर साप्ताहिक समाचार पत्र की संपादक हसीना बानो, पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रामेन्द्र सोलंकी, अशफाक कायमखानी, डायरेक्टर वसीम अकरम कुरैशी, एमए कुरैशी, साबिर खान फरिश्ता, महका राजस्थान के प्रधान संपादक अब्दुल सत्तार सिलावट, न्यूज आँफ दि डे के प्रधान संपादक सैयद शाहनवाज अली, डॉ जीनत कैफी, डॉ इस्माइल, दानिश, इमरान खान, तसलीम उसमानी, अबरार अहमद, महमूद खान, मुन्ना खान, एम फारूक खान, अब्दुल सलाम जौहर, हबीब गारनेट, अनवर शाह, एडवोकेट सुभान खान, शब्बीर खान, शौकत कुरैशी, शब्बीर कुरैशी मुहम्मदी, मंजूर अहमद बख्तियार, शुजाउद्दीन कुरैशी उर्फ मुन्ना भाई, एडवोकेट तनवीर अहमद, अब्दुल हमीद कुरैशी उर्फ भैया, असरार अहमद कुरैशी हाजी निजामुद्दीन सहित विभिन्न पत्रकार संगठनों, बुद्विजीवियों एवं शुभचिंतकों ने संवेदना जताते हुए इनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है.