जहांगीरपुरी हिंसाः पुलिस की पहल से शांतिपूर्वक बीता शुक्रवार, रविवार को हिंदू-मुस्लिम की तिरंगा यात्रा

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 23-04-2022
जहांगीरपुरी हिंसाः रविवार को हिंदू-मुस्लिम निकालेंगे तिरंगा यात्रा
जहांगीरपुरी हिंसाः रविवार को हिंदू-मुस्लिम निकालेंगे तिरंगा यात्रा

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
 
हिंसा प्रभावित नई दिल्ली की जहांगीरपुरी सी-ब्लॉक में स्थानीय शांति समिति की पहल पर जहां जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हो गई, वहीं अब रविवार को तिरंगा मार्च निकालने की तैयारी चल रही है. इसमें सभी समुदाय के लोग हिस्सा लेंगे. इलाके में शांति, सदभावना कायम करने में दिल्ली पुलिस बहुत ही मुस्तैदी से लगी हुई है.
 
रमजान के दूसरे जुमा की नमाज में शांति और सद्भाव की मिसाल पेश की गई. दोनों समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाया और यह सुनिश्चित करने का संकल्प लिया कि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए. .
 
इस दौरान पत्रकारों को बताया गया कि वे भाईचारे का प्रतिनिधित्व करने के लिए रविवार को इलाके में ‘तिरंगा यात्रा‘ निकालेंगे. शांति समिति में मुस्लिम समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले तबरीज खान ने कहा, ‘‘हम सद्भाव से रहना चाहते हैं. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो. हमने पुलिस से बल और बाधा को कम करने का अनुरोध किया है.‘‘
 
हिंदू समुदाय से संबंधित  स्थानीय निवासी एवं कल्याण संघ के अध्यक्ष इंदर मणि तिवारी ने कहा, ‘‘यह (हिंसक) घटना वास्तव में चिंताजनक है. कृपया अफवाहों पर विश्वास न करें.‘‘उन्होंने स्थिति से निपटने और आगे की झड़पों को रोकने में पुलिस की भूमिका की सराहना की. डीसीपी (उत्तर पश्चिम) ओशा रंगानी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
 
 डीसीपी ने कहा, ‘‘मैं खुश हूं. दोनों समुदायों के बीच शांति बनी रहे. मैंने एच और जी ब्लॉक में दुकानें  बंद करने को कभी नहीं कहा है।.मुझे नहीं पता कि ये दुकानें क्यों बंद हैं. ‘‘ दोनों समुदायों के लोगों ने कहा कि हम सांप्रदायिक कलह से हिल गए हैं.
 
यह हमारा इतिहास नहीं है. अब रविवार को जहांगीरपुरी के स्थानीय लोग तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे. प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.इस बीच स्थानीय निवासी अनवर ने कहा कि पुलिस ने लोगों के मस्जिद जाने के लिए एक रास्ता तैयार किया है.
 
अनवर ने कहा, ‘‘हमारी तरफ से स्थिति सामान्य है.‘ शुक्रवार को लोगांे ने मस्जिद में नमाज अदा की. मैं खुद मस्जिद गया और नमाज अदा की है. पुलिस हमें मस्जिद जाने से नहीं रोक रही है. उन्होंने हमें एक निश्चित रास्ता दिया है.
 
दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था, पूर्वी क्षेत्र) दीपिंदर पाठक ने कहा कि वे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी इलाके की निगरानी कर रहे हैं.उन्होंने कहा, ‘‘बैरिकेड्स कुछ और दिनों तक रहेगा. पहले की तुलना में आज स्थिति बेहतर है और हम यहां कानून-व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं.‘‘
 
 इस बीच पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के प्रतिनिधिमंडल को स्थानीय लोगों से मिलने से कुशल चैक पर रोका दिया. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी अभियान से एक दिन पहले गुरुवार को पुलिस ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल को हिंसा के शिकार लोगों से मिलने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था.
 
 नॉर्थ डीएमसी ड्राइव को सुप्रीम कोर्ट ने दो हफ्ते के लिए रोक दिया है. पिछले सप्ताह हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान दो समुदायों के लोग आपस में भिड़ गए थे, जिसके बाद इलाके में पथराव, गोलीबारी और आगजनी की घटनाएं सामने आई थीं.