दिल्ली में अंतरधार्मिक सम्मेलन, एनएसए डोभाल करेंगे उद्घाटन, भारत और इंडोनिशिया के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] | Date 28-11-2022
एक सूफी अंतरधार्मिक सम्मेलन में एनएसए डोभाल (फाइल)
एक सूफी अंतरधार्मिक सम्मेलन में एनएसए डोभाल (फाइल)

 

मंजीत ठाकुर/ नई दिल्ली

29 नवंबर, मंगलवार को दिल्ली में एक अंतरधार्मिक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है और इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी शामिल होंगे. इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भारत और इंडोनेशिया में सामाजिक सद्भा और अंतरधार्मिक शांति की संस्कृति में उलेमाओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा होगी.

इस कार्यक्रम की शुरुआत में उद्घाटन भाषण राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल देंगे. इंडोनेशिया के राजनीतिक, कानूनी और सुऱक्षा समन्वय मामलों के मंत्री डॉ. मोहम्मद महफूद एम.डी. का संबोधन होगा.

इस पूरे कार्यक्रम में तीन महत्वपूर्ण सत्र हैं. इनमें पहले सत्र में इस्लामः निरंतरता और परिवर्तन विषय पर चर्चा होगी. इसमें इस्लाम के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संदर्भों तथा शांतिपूर्ण सहअस्तित्व पर इस्लाम की शिक्षाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला जाएगा.

दूसरे सत्र में, अंतर-धार्मिक समाज में सामासिकता को अपनाने और उसके अनुभवों के विषय पर बातचीत होगी. इसमें भारतीय इस्लाम के समावेशी जड़ों और इसकी परंपराओं की चर्चा होगी. इसके साथ ही इस सत्र में इंडोनेशिया से आया प्रतिनिधिमंडल वहां के ऐसे ही समावेशी अनुभव साझा करेगा.

तीसरे सत्र में, भारत और इंडोनेशिया मे कट्टरता और चरमपंथ से निबटने के विषय पर बात होगी. इसमें आज के दौर में बढ़ते धार्मिक उन्माद, गलत सूचनाओं और प्रोपेगैंडा की काट, कट्टरता को कम करने के लिए साझा कथ्य तैयार करने, शिक्षा की भूमिका और कट्टरता से लड़ने में अपने अनुभव साझा किए जाएंगे.