बुद्धिजीवी गोवा आएं और देखें यूनिफॉर्म सिविल कोडः चीफ जस्टिस बोबडे

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 27-03-2021
चीफ जस्टिस एसए बोबडे
चीफ जस्टिस एसए बोबडे

 

पणजी. चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने शनिवार को गोवा में समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) के कार्यान्वयन की सराहना करते हुए कहा कि शैक्षिक हलकों में इस मुद्दे पर टिप्पणी करने वाले ‘बुद्धिजीवियो’ को गोवा का दौरा करना चाहिए और इस संहिता के तहत न्याय का प्रशासन देखना चाहिए.

बोबडे ने कहा, “गोवा में समान नागरिक संहिता है जिसकी परिकल्पना भारत के संविधान निमार्ताओं ने की थी. और मुझे उस संहिता के तहत न्याय प्रदान करने का विशेष सम्मान प्राप्त है. यह संहिता गोवा में सभी धर्मो के मानने वाले लोगों की शादी और उत्तराधिकार मामले में लागू होता है.”

उन्होंने कहा, “मैंने समान नागरिक संहिता के बारे में बहुत सारी अकादमिक बातें सुनी हैं. मैं उन सभी बुद्धिजीवियों से अनुरोध करूंगा कि वे यहां आएं और यहां का न्याय प्रशासन देखें.”