इंशाअल्लाह एक दिन कोई ‘हिजाबी’ देश के प्रधानमंत्री बनेगीः ओवैसी

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 2 Years ago
असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी

 

आवाज-द वॉयस / नई दिल्ली

कर्नाटक में हिजाब विवाद के बाद इस मुद्दे पर पूरे देश में तनाव चल रहा है. इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-ए-मुस्लिमीन के नेता और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि एक दिन हिजाब पहनने वाली महिला ही देश की प्रधानमंत्री बनेगी. वहीं कर्नाटक के उडुपी से बीजेपी विधायक रघुपति भट्ट ने पूरे विवाद को पाकिस्तानी साजिश करार दिया है. उन्होंने सरकार से जांच की भी मांग की. हिजाब विवाद की शुरुआत उडुपी से हुई थी.

बेटियों को कोई नहीं रोक सकता

हैदराबाद एमपीवीसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले का विरोध कर रही मुस्लिम महिलाओं का समर्थन किया है. उन्होंने एक वीडियो स्टेटमेंट शेयर किया है, जिसमें ओवैसी कह रहे हैं कि इंशाअल्लाह अगर बेटियां हिजाब पहनने का फैसला करती हैं, तो उन्हें कोई नहीं रोक सकता.

 

प्रधानमंत्री भी होंगे कलेक्टर भी

वीडियो में ओवैसी आगे कह रहे हैं कि बेटियां कहती हैं कि पापा अमन में हिजाब पहनेंगे, तो मां कहेगी कि बेटा पहन लो, कौन रोक रहा है, हम देखेंगे. हिजाब पहनकर नकाब भी कॉलेज जाएगी, कलेक्टर बनेगी, बिजनेसमैन बनेगी और एक दिन हिजाब पहने लड़की भी इस देश की प्रधानमंत्री बनेगी.

बीजेपी विधायक ने की एनआईए जांच की मांग

उडुपी के भाजपा विधायक रघुपति भट्ट ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से पूरे विवाद की जांच की मांग की है. उनका दावा है कि इसके पीछे अंतरराष्ट्रीय साजिश है. पाकिस्तान के अलावा कोई भी मुस्लिम देश हमारे खिलाफ नहीं है. उडुपी में हिजाब पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता है. यह उनका धार्मिक अधिकार है, लेकिन स्कूलों में यूनिफॉर्म पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए. बढ़ते तनाव को देखते हुए एडीपी में धारा 144 लागू कर दी गई है.

क्या कहा हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने?

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने धार्मिक रूप से पहचाने जाने योग्य कपड़े, चाहे वह भगवा शॉल हों या हिजाब, वर्तमान में स्कूलों और कॉलेजों में पहनने पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक अंतरिम आदेश जारी किया है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. इसके बाद से देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.