सैन्य सहयोग बढ़ाने भारतीय वाइस चीफ अमेरिका के दौरे पर

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 15-08-2021
सी.पी. मोहंती
सी.पी. मोहंती

 

नई दिल्ली. भारतीय सेना के वाइस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल सी.पी. मोहंती दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग बढ़ाने के लिए रविवार को अमेरिका के लिए रवाना हो गए. भारतीय सेना ने कहा, “यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को बढ़ाना और सैन्य-से-सैन्य रक्षा साझेदारी के लिए भविष्य के रास्ते तलाशना है.”

वाइस चीफ हवाई में आयोजित होने वाले बहुपक्षीय रक्षा प्रमुखों के सम्मेलन में भाग लेंगे और तीन महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी, जिसमें कैसे कोविड-19 राष्ट्रीय सुरक्षा को हमेशा के लिए बदल देगा. स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र में लघुपक्षवाद की भूमिका और प्रौद्योगिकी सक्षम खतरों की चुनौतियों और अवसर शामिल है.

यात्रा के दौरान, लेफ्टिनेंट जनरल सी.पी. मोहंती रक्षा सम्मेलन के प्रमुखों में भाग लेने वाले देशों के वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व के साथ भी बातचीत करेंगे.

बाद में, भारतीय उप प्रमुख वाशिंगटन डीसी की यात्रा करेंगे और अमेरिका के रक्षा विभाग के वरिष्ठ सैन्य नेताओं और नागरिक अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे.

वह प्रोग्राम एक्जीक्यूटिव ऑफिस (पीईओ) सोल्जर का भी दौरा करेंगे और नजदीकी लड़ाकू दस्तों, सोल्जर सर्वाइविबिलिटी, सोल्जर लेथलिटी और प्रिसिजन टार्गेटिंग और इंटीग्रेटेड विजुअल ऑग्मेंटेशन सिस्टम में नवाचारों को देखेंगे.

बल ने कहा, “बैठकों का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सैन्य से सैन्य सहयोग बढ़ाना है.”

भारत और अमेरिका वाशिंगटन के साथ घनिष्ठ रक्षा सहयोग साझा करते हैं.