भारतीय सेना का तेजी से आधुनिकीकरण हो रहा हैः जनरल नरवणे

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 08-11-2021
मनोज मुकुंद नरवणे
मनोज मुकुंद नरवणे

 

नई दिल्ली. थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने सोमवार को कहा कि भारतीय सेना तेजी से आधुनिकीकरण के दौर से गुजर रही है और अपनी परिचालन जरूरतों के लिए स्वदेशी समाधान तलाश रही है.

सेना प्रमुख फेडरेशन ऑफ इंडियन चौंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा आयोजित एक वेबिनार को संबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन में, सेना प्रमुख ने कहा, ‘भारतीय सेना तेजी से आधुनिकीकरण के दौर से गुजर रही है और अपनी परिचालन जरूरतों के लिए स्वदेशी समाधानों की तलाश कर रही है. मैं सभी को आश्वस्त करता हूं कि भारतीय सेना हमेशा आत्मनिर्भरता की दृष्टि को सुविधाजनक बनाने में हमारी भूमिका के लिए आगे बढ़ेगी.’

उन्होंने कहा, ‘सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल ने घरेलू उद्योग के पुनरुद्धार को प्रेरित करने के लिए बहुत आवश्यक राष्ट्रीय प्रोत्साहन और ऊर्जा का संचार है.’

सेना प्रमुख ने कहा, ‘भारत के पास एक विस्तारित औद्योगिक आधार है. हमें विश्वास है कि रक्षा उपकरणों की अधिकांश मुख्य आवश्यकताओं को घर में ही पूरा किया जा सकता है. मैं रक्षा उद्योग को सुविधाजनक बनाने में अपने निरंतर प्रयासों के लिए फिक्की को बधाई देना चाहता हूं.’

आर्मी मेक प्रोजेक्ट्स पर वार्षिक वेबिनार में फिक्की डिफेंस एंड एयरोस्पेस कमेटी के अध्यक्ष एसपी शुक्ला ने भी इस कार्यक्रम में बात की. लेफ्टिनेंट जनरल शांतनु दयाल, डीसीओएएस (सीडी एंड एस) भी उपस्थित थे.