ईद-उल-अजहा पर भारत और पाक सैनिकों ने किया मिठाइयों का आदान-प्रदान

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 21-07-2021
भारत और पाक सैनिकों ने किया मिठाइयों का आदान-प्रदान
भारत और पाक सैनिकों ने किया मिठाइयों का आदान-प्रदान

 

नई दिल्ली. भारत ने बुधवार को ईद-उल-अधा के अवसर पर पाकिस्तान को मिठाई उपहार में दी. भारत को भी पाकिस्तान की तरफ से भी मिठाइयां मिलीं. यह प्रथा पिछले कुछ अरसे से रुकी हुई थी, जो फिर शुरू हो गई.

भारत के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियों और सैनिकों ने पंजाब के अमृतसर से लगभग 30 किलोमीटर दूर अटारी-वाघा संयुक्त चेक पोस्ट (जेसीपी) पर पाकिस्तान रेंजर्स को मिठाई खिलाई.

पिछले कुछ मौकों से, बीएसएफ अटारी-वाघा सीमा पर मिठाइयों के पारंपरिक आदान-प्रदान में भाग नहीं ले रही थी, जो पाकिस्तान द्वारा बार-बार संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, ईद और दिवाली पर अन्य कार्यक्रमों में होता था.

बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स दोनों 3,323 किलोमीटर भारत-पाकिस्तान सीमा की रक्षा करते हैं. पंजाब पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है, जो बीएसएफ द्वारा संरक्षित है.

इस साल देश में कोविड-19 के कारण लगी पाबंदियों के बीच ईद-उल-अजहा मनाई जा रही है.

संघर्ष विराम की घोषणा दोनों सेनाओं ने 25 फरवरी को जारी एक संयुक्त बयान के माध्यम से की थी. दोनों देशों ने इससे पहले 2003 में संघर्ष विराम समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन इसका बार-बार उल्लंघन किया गया.

उरी और पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ गया है.