भारतीय राजदूत क्वात्रा ने शीर्ष अमेरिकी सांसदों के साथ ‘सार्थक’ बातचीत की

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 02-12-2025
Indian Ambassador Kwatra holds 'fruitful' talks with top US lawmakers
Indian Ambassador Kwatra holds 'fruitful' talks with top US lawmakers

 

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन
 
अमेरिका में भारत के राजदूत विनय क्वात्रा ने ऊर्जा, रक्षा और व्यापार जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए प्रभावशाली अमेरिकी सांसदों के एक समूह के साथ ‘‘उपयोगी बातचीत’’ की।
 
क्वात्रा ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि उन्हें अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम, रिचर्ड ब्लूमेंथल, शेल्डन व्हाइटहाउस, पीटर वेल्च, डैन सुलिवन और मार्कवेन मलिन की मेजबानी करने का मौका मिला। ये सभी सांसद वाशिंगटन स्थित ‘इंडिया हाउस’ में पहुंचे थे, जो भारत के राजदूत का आधिकारिक आवास है।
 
क्वात्रा ने भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों के लिए उनके समर्थन पर आभार व्यक्त किया।
 
क्वात्रा ने लिखा, ‘‘ऊर्जा और रक्षा सहयोग से लेकर व्यापार तथा महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों तक भारत-अमेरिका साझेदारी पर उपयोगी बातचीत हुई। भारत-अमेरिका संबंध को और मजबूत बनाने के उनके समर्थन के लिए आभारी हूं।’’
 
इससे पहले, सोमवार को भारतीय राजदूत ने ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ के चेयरमैन जनरल डैन कायने से भी मुलाकात की।
 
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और आपसी रुचि के क्षेत्रीय मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई।’’