भारत-नेपाल संबंध: सीमा बलों के बीच सहयोग पर समझौता

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 2 Years ago
भारत-नेपाल समझौता
भारत-नेपाल समझौता

 

आवाज-द वॉयस / नई दिल्ली

सीमा पर स्थिति सामान्य करने के लिए भारत और नेपाल के सीमा रक्षक मिलकर काम करेंगे. भारत के महानिदेशक सशस्त्र सीमाबल और नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल के महानिरीक्षक के बीच गुरुवार को नई दिल्ली में एक बैठक में यह समझौता हुआ.

दोनों देशों के अधिकारियों के बीच 4 अक्टूबर 2021 से बैठक चल रही थी.

दोनों देशों के सुरक्षा अधिकारियों के बीच बैठक में क्षेत्र में तेजी से बदलती सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई. सीमा पर स्थिति सामान्य करने और तस्करी रोकने के तरीकों पर भी चर्चा हुई.

साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय आपराधिक गिरोहों की गतिविधियों पर रोक लगाने पर भी चर्चा हुई.

इन कार्यों के लिए दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया गया.

बैठक में भारतीय दल का नेतृत्व सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक कुमार राजेश चंद्रा ने किया और नेपाली दल का नेतृत्व एपीएफ के महानिरीक्षक शैलेंद्र खनाल ने किया. सीमा मुद्दे पर अगली बैठक 2022 में नेपाल में होगी.

नेपाल की सत्ताधारी पार्टी नेपाली कांग्रेस के नेताओं का तीन सदस्यीय दल गुरुवार को चार दिवसीय यात्रा पर भारत आएगा.

टीम नई दिल्ली में विदेश मंत्री एसजे शंकर और भाजपा नेताओं से मुलाकात करेगी. नेपाली दल का नेतृत्व पूर्व विदेश मंत्री और नेपाली कांग्रेस के उप महासचिव प्रकाश शरण महत करेंगे.

टीम के अन्य दो सदस्य एडे शमशीर राणा और अजय चौरासिया होंगे.