हिंद महासागर सुरक्षा को पहली बार भारत, लंका, मालदीव के डिप्टी एनएसए की बैठक

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 06-08-2021
हिंद महासागर की सुरक्षा
हिंद महासागर की सुरक्षा

 

कोलंबो. पहली उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डिप्टी एनएसए) स्तर की बैठक बुधवार को भारत, श्रीलंका और मालदीव के बीच आयोजित की गई थी.

इस बैठक का उद्देश्य हिंद महासागर के तीन देशों के बीच समुद्री और सुरक्षा मामलों पर घनिष्ठ सहयोग बनाना है. बैठक श्रीलंका के सेना प्रमुख जनरल एलएचएससी सिल्वा की अध्यक्षता में हुई.

भारत के डिप्टी एनएसए पंकज सरन और मालदीव के एनएसए कार्यालय के सचिव ऐशथ नूशिन वहीद ने बैठक में भाग लिया. बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में बांग्लादेश, मॉरीशस और सेशेल्स ने भी भाग लिया.

बैठक ने कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन के तहत सहयोग के चार स्तंभों की पहचान की. इनमें समुद्री सुरक्षा और सुरक्षा, आतंकवाद और कट्टरता, तस्करी और संगठित अपराध और साइबर सुरक्षा शामिल हैं.

बैठक के दौरान, भारत, श्रीलंका और मालदीव ने क्षेत्र में समकालीन सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में सहयोग और समन्वय की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया.

तीनों देशों ने सहयोग के विशिष्ट प्रस्तावों पर भी चर्चा की और नियमित बातचीत, संयुक्त अभ्यास, क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण गतिविधियों को आयोजित करने का निर्णय लिया.