सोशल मीडिया में छाया भारत-इंडोनेशिया उलेमा सम्मेलन

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 30-11-2022
भारत और इंडोनेशिया के उलेमाओं के एक दिवसीय सम्मेलन के लिए सोशल मीडिया पर विभिन्न पर्तीक्रीया सामने आईं
भारत और इंडोनेशिया के उलेमाओं के एक दिवसीय सम्मेलन के लिए सोशल मीडिया पर विभिन्न पर्तीक्रीया सामने आईं

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
 
नई दिल्ली के इंडियन इस्लामिक कल्चरल सेंटर में मंगलवार को आयोजित भारत और इंडोनेशिया के उलेमाओं के एक दिवसीय सम्मेलन के लिए सोशल मीडिया पर  विभिन्न पर्तीक्रीया सामने आईं हैं.
जिनमें से एक ट्विटर यूजर हैं पीस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शादाब चौहान. शादाब चौहान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर इस सम्मलेन के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत सरकार के एनएसए अजीत डोभाल ने कहा कि इस्लाम शांति का धर्म है और हमेशा आतंकवाद के खिलाफ है, जिहाद की भी हिमायत की. उम्मीद है यह बात बीजेपी और कट्टर भगवा संस्थाओं को भी समझाएंगे कि धर्म को टारगेट करके भारत मात्र  कमजोर ही होगा, इसीलिए हमें अपराध से लड़ना है धर्म से नहीं ताकि भारत ताकतवर बन सके. 
 
उनके इस ट्वीट पर एक ट्विटर यूजर ने जवाब दिया है जोकि इस प्रकार है -
 
 
गौरतलब है कि सम्मेलन का विषय भारत और इंडोनेशिया में अंतरधार्मिक शांति और सामाजिक सद्भाव की संस्कृति को बढ़ावा देने में उलेमा की भूमिका था. सम्मेलन का उद्घाटन संबोधन इंडोनेशिया के सुरक्षा समन्वय मंत्री मोहम्मद महफुद और देष के राष्ट्रिय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने किया.