इंफाल आईईडी विस्फोट, अपराधियों की धरपकड़ शुरू

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 29-12-2021
इंफाल आईईडी विस्फोट, अपराधियों की धरपकड़ शुरू
इंफाल आईईडी विस्फोट, अपराधियों की धरपकड़ शुरू

 

इंफाल. मणिपुर की राजधानी के बीचोबीच एक जोरदार आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट हुआ है. हालांकिइस विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ है. ये धमाका बुधवार तड़के हुआ. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि इम्फाल शहर के तेलीपति में एक गोदाम के पास तड़के करीब 3.40 बजे एक जोरदार विस्फोट हुआजिससे डिपो के लोहे के शटर को नुकसान पहुंचाजहां आलू और प्याज रखा हुआ था. वेयरहाउस का स्वामित्व राम नाथ साहू के पास है.


पुलिस ने बताया कि विस्फोट स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में दोपहिया वाहन पर आ रहे एक युवक को वहां एक पैकेट रखते देखा गया है.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और त्वरित प्रतिक्रिया टीम ने अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनवरी को राज्य के दौरे के मद्देनजर हाल ही में मणिपुर की राजधानी और राज्य के अन्य हिस्सों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

बुधवार का आईईडी विस्फोट इंफाल के पूर्वी जिले में 42 दिनों में तीसरा विस्फोट है. हालांकिइन विस्फोटों के संबंध में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. साथ हीकिसी भी आतंकवादी संगठन या किसी विरोधी समूह ने अभी तक विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है.

18 नवंबर और 15 दिसंबर को पहले की दो घटनाएं भी तड़के हुई थीं और इन विस्फोटों में कोई भी घायल नहीं हुआ थाहालांकि संपत्तियों को नुकसान पहुंचा था.

सेना और असम राइफल्स सहित सुरक्षा बलघटनाओं के बाद हाई अलर्ट पर हैंखासकर 13 नवंबर को इस क्षेत्र में हुए सबसे घातक आतंकी हमले के बादजिसमें म्यांमार की सीमा से लगे चुराचांदपुर जिले में असम राइफल्स के कर्नलउनकी पत्नी और बेटे और अर्ध-सैन्य बल के चार जवानों को मार गिराया गया था.

मणिपुर में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहलेपूर्वोत्तर राज्य में उग्रवादी गतिविधियां बढ़ गई हैंजिसके कारण अधिकारियों  को सुरक्षा बलों को संवेदनशील इलाकों में निगरानी तेज करने के लिए कहना पड़ा है.


बता दें 60 सीटों वाली मणिपुर विधानसभा के लिए अगले साल फरवरी-मार्च में उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा के साथ चुनाव होने की संभावना है.