मैं जिंदा हूंः अपनी हत्या की खबर को पहलवान निशा दहिया ने बताया फेक न्यूज

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 10-11-2021
निशा दहिया
निशा दहिया

 

नई दिल्ली. भारतीय पहलवान निशा दहिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा है कि अज्ञात हमलावरों द्वारा उनकी और उनके भाई की गोली मारकर हत्या करने की खबर फर्जी है. इससे पहले हरियाणा की पहलवान निशा दहिया और उनके भाई की गोली मारकर हत्या कर देने की खबर ने सनसनी फैला दी थी.

वीडियो में ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक के साथ दिख रहीं निशा ने कहा कि वह सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चौंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश के गोंडा में हैं.

उन्होंने वीडियो में कहा, ‘मेरा नाम निशा है. मैं बिलकुल ठीक हूं. ये जो मेरी खबर है, वो फेक (फर्जी) है. मैं गोंडा में चौंपियनशिप खेलने आई हूं. मैं पूरी तरह से ठीक हूं.’

इससे पहले बुधवार को ऐसी खबरें आई थीं कि हरियाणा के सोनीपत में अज्ञात हमलावरों ने निशा और उनके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है. यह भी बताया गया कि फायरिंग में उनकी मां भी घायल हो गईं हैं. हालांकि, पहलवान ने अब इन सभी खबरों को खारिज कर दिया है.

बाद में रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने निशा के साथ एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा, ‘वह जीवित हैं.’