भगत सिंह की पुण्यतिथि पर कल पंजाब में छुट्टी घोषित

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 22-03-2022
भगत सिंह की पुण्यतिथि पर कल पंजाब में छुट्टी घोषित
भगत सिंह की पुण्यतिथि पर कल पंजाब में छुट्टी घोषित

 

आवाज द वाॅयस /चंडीगढ़
 
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह की पुण्यतिथि पर 23 मार्च को राज्य में छुट्टी की घोषणा की.मान ने विधानसभा में कहा कि इस छुट्टी से पंजाब के लोग श्रद्धांजलि देने भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां जा सकेंगे. पंजाब विधानसभा में शहीद-ए-आजम भगत सिंह और बीआर अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव भी आज पारित हो गया .

गौरतलब है कि 16 मार्च को महान स्वतंत्रता सेनानी के पैतृक गांव खटकर कलां में आयोजित एक भव्य समारोह में भगवंत मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.मान ने पहले जारी एक वीडियो संदेश में राज्य के लोगों को अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया था, जिसमें पुरुषों से समारोह के लिए ‘बसंती (पीली)‘ पगड़ी और महिलाओं को ‘पीला‘ दुपट्टा पहनने का आग्रह किया गया था.


बसंती रंग क्रांति और बलिदान की भावना का प्रतीक है और भगत सिंह के साथ पहचाना जाता है. यह वसंत ऋतु के स्वागत के साथ भी संरेखित होता है.