हिजाब विवादः बाहिजाब छात्राओं को नहीं मिली जयपुर के कॉलेज में एंट्री

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 11-02-2022
हिजाब विवादः बाहिजाब छात्राओं को नहीं मिली जयपुर के कॉलेज में एंट्री
हिजाब विवादः बाहिजाब छात्राओं को नहीं मिली जयपुर के कॉलेज में एंट्री

 

जयपुर. हिजाब विवाद अब राजस्थान में भी प्रवेश कर गया है. ताजा मामला जयपुर के चाकसू का है. लड़कियां सुबह यहां कस्तूरी देवी कॉलेज पहुंचीं, तो उन्हें कॉलेज में प्रवेश करने से रोक दिया गया. छात्राओं ने कहा कि हम काफी समय से हिजाब पहनकर कॉलेज आ रहे हैं. हमें कभी नहीं रोका गया, लेकिन हमें कॉलेज में प्रवेश करने से रोक दिया गया. मामला बढ़ने पर कॉलेज के बाहर कई स्थानीय लोग भी जमा हो गए. इस दौरान समुदाय विशेष के लोगों ने कॉलेज प्रशासन से छात्राओं को प्रवेश देने की मांग की.

चाकसू निवासी इमरान ने बताया कि लड़कियां लंबे समय से हिजाब पहनकर कॉलेज जा रही हैं. उन्हें कॉलेज में कभी नहीं रोका गया, लेकिन आज जब लड़कियां हिजाब पहनकर गईं, तो उन्हें कॉलेज के प्रवेश द्वार पर ही रोक दिया गया. मेरी पत्नी भी इसी कॉलेज की छात्रा है. वह हमेशा यूनिफॉर्म के साथ हिजाब पहनती हैं. युवतियों ने वर्दी के साथ हिजाब भी पहन रखा था.

कस्तूरी देवी कॉलेज की सहायक निदेशक सुमित शर्मा का कहना है कि एक-दो दिन से एक खास समुदाय की छात्राएं बुर्का पहनकर कॉलेज आ रही हैं. हमने छात्राओं को एक-दो दिन तक नहीं रोका, बल्कि उन्हें देखकर दूसरे समाज की लड़कियां बिना वर्दी के आने लगीं. ऐसे में हमने सभी को सिर्फ यूनिफॉर्म में आने को कहा है. ताकि कॉलेज का यूनिफॉर्म कोड बना रहे. हम हिजाब के लिए नहीं रुके, हमने सिर्फ बुर्के में आने से मना कर दिया. हमने हिजाब की छूट दी है.