मंत्रियों-विधायकों की गिरफ्तारी से कोलकाता में हाई वोल्टेज ड्रामा

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 17-05-2021
मंत्रियों-विधायकों की गिरफ्तारी से कोलकाता में हाई वोल्टेज ड्रामा, ममता का सीबीआई दफ्तर में धरना, टीएमसी कार्यकर्ता सड़कों पर
मंत्रियों-विधायकों की गिरफ्तारी से कोलकाता में हाई वोल्टेज ड्रामा, ममता का सीबीआई दफ्तर में धरना, टीएमसी कार्यकर्ता सड़कों पर

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली / कोलकाता

सुबह तड़के पश्चिम बंगाल के चार मंत्रियों एवं विधायकों की गिरफ्तारी के बाद कोलकाता में सियासी हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गिरफ्ताराी के विरोध में न केवल सीबीआई कार्यालय के भीतर धरने पर बैठी हैं. सड़कों पर सत्तारूढ. टीएमसी के नेता-कार्यकर्ता निरंतर हंगामा कर रहे हैं. उनकी ओर से पुलिस पर पथराव भी किया गया.
 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के अपने चार नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में सीबीआई के कोलकाता कार्यालय में धरना शुरू कर दिया है.बनर्जी ‘निजाम पैलेस‘ की 15वीं मंजिल पर पहुंचीं, जहां सीबीआई का भ्रष्टाचार निरोधक प्रकोष्ठ का कार्यालय है.
 
उनके प्रवक्ता, वकील अनिंद्यो राउत ने प्रतीक्षारत मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘दीदी (बनर्जी) इस सीबीआई कार्यालय को तब तक नहीं छोड़ेंगी, जब तक कि उनकी पार्टी के सहयोगी रिहा नहीं हो जाते या उन्हें भी गिरफ्तार नहीं किया जाता.‘‘
 
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने सीबीआई अधिकारियों को बताया कि उन्होंने चार नेताओं को बिना किसी अनिवार्य सूचना के गिरफ्तार किया है, जिनमें दो मौजूदा और दो पूर्व मंत्री शामिल हैं. 
 
 
राउत ने ममता बनर्जी के हवाले से कहा, ‘‘ये गिरफ्तारियां राजनीति से प्रेरित और अवैध हैं. सुवेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय को छोड़ दिया गया है, हालांकि उन पर समान आरोप हैं.‘‘
 
सीबीआई कार्यालय की रखवाली कर रहे केंद्रीय बल मीडियाकर्मियों को कार्यालय के अंदर नहीं जाने दे रहे थे, इसलिए सीएम बनर्जी से बात करना संभव नहीं था.लेकिन उन्होंने राउत को पत्रकारों को ‘उनका दृष्टिकोण‘ बताने के लिए भेजा.
 
सीबीआई ने सोमवार को समानांतर छापेमारी शुरू की और नारद स्टिंग मामले में अपनी जांच में टीएमसी मंत्रियों फिरहाद हकीम और सुब्रत मुखर्जी और विधायक मदन मित्रा को हिरासत में लिया. कुछ ही घंटों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीबीआई कार्यालय पहुंच गईं.
 
टीएमसी नेताओं के साथ, कोलकाता के पूर्व मेयर सोवन चटर्जी को भी मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया गया.नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में टीएमसी नेताओं को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कार्यालय ले जाया गया. कुछ दिन पहले बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सीबीआई को इन टीएमसी नेताओं के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दी थी.
 
धनखड़ ने तृणमूल कांग्रेस को धमकी दी थी और कहा था कि उन्हें अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए.तृणमूल सांसद और वकील कल्याण बनर्जी ने आईएएनएस को बताया कि पार्टी नेताओं ने इन मामलों में हमेशा सीबीआई का सहयोग किया है.
 
‘‘अब सीबीआई का कहना है कि उन्होंने चारों को गिरफ्तार कर लिया है क्योंकि वे उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर रहे हैं. अगर वे चार्जशीट दाखिल कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि जांच खत्म हो गई है. तो उन्हें हिरासत में लेने की आवश्यकता क्यों है और गिरफ्तारी का अनिवार्य नोटिस कहां है. यह पूरी तरह से अवैध और राजनीति से प्रेरित है, हम अदालत का रुख करेंगे.‘‘