चक्रवाती तूफान को लेकर पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा में हाई अलर्ट

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 22-05-2021
चक्रवाती तूफान को लेकर पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा में हाई अलर्ट
चक्रवाती तूफान को लेकर पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा में हाई अलर्ट

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली / कोलकाता / भुवनेश्वर (ओडिशा) 

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान को देखते हुए पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा के तटवर्तीय इलाके से लगते जिलों में आई अलर्ट कर दिया गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संबंधित अधिकारियों को इससे पैदा होने वाली आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है.
 
उधर, ओडिशा के मुख्य सचिव सुरेश चंद्र महापात्रा नेे बताया कि ओडिशा के सभी तटीय और आसपास के जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. मुख्य सचिव महापात्रा ने चक्रवाती तूपफान से निपटने को लेकर सभी संबंधित विभागों, एनडीआरएफ, तटरक्षक बल, आईएनएस चिल्का, डीजी पुलिस और डीजी दमकल सेवाओं के साथ बैठक की. 
 
बैठक में आईएमडी की भविष्यवाणियों को ध्यान में रखते हुए बिजली कंपनियों, ग्रामीण और शहरी जल आपूर्ति विभागों, स्वास्थ्य विभागों, ओडिशा आपदा प्रतिक्रिया बल और एनडीआरएफ टीमों, जनशक्ति, सामग्री के साथ तैयार रहने को कहा गया है.
 
 
मुख्य सचिव महापात्रा के मुताबिक,, ‘‘ चक्रवात को देखते हुए बड़े पैमाने पर आश्रयों और सुरक्षित भवनों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. राहत और बचाव के लिए जो कुछ भी आवश्यक है, उसकी व्यवस्था की गई है.‘‘
 
महापात्रा ने कहा कि ‘‘चक्रवात से निपटने के लिए पूरा प्रशासन मुस्तैद है. अगले दो-तीन दिनों में चक्रवात के बारे में जैसे-जैसे चीजें स्पष्ट होंगी, तब हम तय करेंगे कि हमें कहां और अधिक ध्यान केंद्रित करना है.‘‘
 
विशेष राहत आयुक्त प्रदीप के जेना ने कहा, ‘‘मत्स्य पालन विभाग ने अपनी चेतावनी प्रणाली के माध्यम से उन मछुआरों को लगभग वापस बुला लिया है जो समुद्र में थे. आज सभी के तट पर वापस आने की उम्मीद है.‘‘
भारतीय तटरक्षक बल के दो हवाई जहाज पारादीप समुद्र में गश्त कर रहे हैं ताकि जहाजों, मछली पकड़ने वाली नौकाओं को चक्रवात से पहले तट पर आने के लिए मार्गदर्शन किया जा सके.