कश्मीर में भारी बर्फबारी, यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित, जल्द होगी नई तारीख का ऐलान

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 23-02-2022
कश्मीर में भारी बर्फबारी, यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित, जल्द होगी नई तारीख का ऐलान
कश्मीर में भारी बर्फबारी, यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित, जल्द होगी नई तारीख का ऐलान

 

आवाज द वाॅयस / श्रीनगर

कश्मीर में लगातार हो रही बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है जिसके चलते विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. साथ ही एयरपोर्ट संचालक भी प्रभावित हुआ है. श्रीनगर एयरपोर्ट पर भी भारी बर्फबारी हो रही है.

भारी बर्फबारी के चलते कश्मीर विश्वविद्यालय यूजी, पीजी और सभी व्यावसायिक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. ये परीक्षाएं पहले आज (बुधवार) होनी थीं. विवि प्रशासन ने बर्फबारी से छात्रों को हो रही दिक्कतों को संज्ञान में लिया . परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी।

उधर, श्रीनगर हवाईअड्डे पर बर्फबारी को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि रनवे पर बर्फ हटाने का अभियान जारी है. हालांकि विजिबिलिटी 400मीटर ही है. सभी एयरलाइंस की उड़ानें देरी से चल रही हैं. हम उड़ान की स्थिति को लगातार अपडेट करते रहेंगे.

भारी बर्फबारी के कारण कश्मीर से अन्य जगहों पर आवाजाही बेहद मुश्किल हो गई है. अकेले श्रीनगर में छह इंच तक हिमपात हुआ. हर तरफ सफेद बर्फ है. पहलगन, शोपियां, सोनमर्ग और गुलमर्ग में एक, दो फीट ऊंची बर्फ गिरी है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.