ब्रिटेन की ‘केयर होम एजेंसी’ के प्रमुख को भारतीय प्रवासियों को अवैध रूप से नौकरी पर रखने पर जेल

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 09-12-2025
Head of UK care home agency jailed for illegally employing Indian migrants
Head of UK care home agency jailed for illegally employing Indian migrants

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

 
 दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड स्थित एक ‘केयर होम’ एजेंसी के निदेशक को उन भारतीय प्रवासियों को नौकरी पर रखने का दोषी पाए जाने के बाद ढाई साल की जेल की सजा सुनाई गई जिन्हें ब्रिटेन में काम करने का अधिकार प्राप्त नहीं है।
 
ब्रिटेन में ‘होम केयर एजेंसी’ घर पर रहने वाले बुजुर्गों, दिव्यांगों या बीमार लोगों की देखभाल में सहायता प्रदान करती है। ये एजेंसी ऐसे प्रशिक्षित देखभालकर्ता मुहैया कराती हैं जो चिकित्सकीय और गैर-चिकित्सकीय दोनों तरह की सहायता दे सकते हैं।
 
ब्रिटेन की ‘क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस’ (सीपीएस) ने बताया कि बेनॉय थॉमस को जुलाई में लुईस क्राउन कोर्ट में सुनवाई के बाद दोषी ठहराया गया और शुक्रवार को सजा सुनाई गई।
 
थॉमस (50) को ईस्ट ससेक्स के बेक्सहिल-ऑन-सी स्थित अपनी ‘ए क्लास केयर रिक्रूटमेंट लिमिटेड’ के माध्यम से भारतीय नागरिकों को देखभाल सहायक के रूप में काम करने के लिए भर्ती करते पाया गया, जबकि उसे भारतीय नागरिकों के अवैध प्रवास की स्थिति के बारे में पहले से पता था।