कश्मीरी पत्थरबाजों पर कड़ा प्रहार, न सरकारी नौकरी और न विदेश यात्रा

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 01-08-2021
पत्थरबाज
पत्थरबाज

 

श्रीनगर. जम्मू और कश्मीर के प्रशासन ने देशद्रोहियों और पत्थरबाजों पर सख्त सबक सिखाने के लिए कई पाबंदियां लगाई हैं. ऐसे चिन्हित लोगों को न तो अब सरकारी नौकरी में भर्ती की जाएगी और न ही उन्हें विदेशी यात्रा करने का अवसर मिलेगा, क्योंकि उनका पासपोर्ट नहीं बनाया जाएगा.

प्रशासन का मानना है कि पत्थरबाज सरकारी नौकरी में या विदेश जाकर गड़बड़ी कर सकते हैं.

एक सूत्र का कहना है कि पत्थरबाज विश्वसनीय नहीं हैं.

जम्मू-कश्मीर प्रशास ने देशद्रोहियों और पत्थरबाजों के लिए नए प्रतिबंध रविवार को जारी किए हैं, जिनमें सरकारी नौकरी में भर्ती न किए जाने और उनके पासपोर्ट न बनाने का निर्देश है.

न्यूज-18 का कहना है कि सीआईडी की विशेष शाखा कश्मीर ने सभी इकाइयों और अधिकारियों को इस संबंध में एक आदेश जारी किया है. साथ ही कहा है, जब किसी व्यक्ति की जांच करते हुए उसकी सुरक्षा मंजूरी की रिपोर्ट तैयार करते हैं, तो उस समय यह जरूर ध्यान रखें कि संबधित व्यक्ति किसी भी तरह से पत्थरबाजी, राज्य व राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाली गतिविधियों, कानून व्यवस्था भंग करने में लिप्त न रहा हो.