हज कमेटी ऑफ इंडिया को मिला नया अध्यक्ष, पहली बार दो महिलाएं बनीं उपाध्यक्ष

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 22-04-2022
हज कमेटी ऑफ इंडिया को मिला नया अध्यक्ष
हज कमेटी ऑफ इंडिया को मिला नया अध्यक्ष

 

आवाज- द वॉयस/ एजेंसी

हज कमेटी ऑफ इंडिया को एक लंबे वक्त बाद नया चेयरमैन मिल गया है, एपी अब्दुल्लाकुट्टी को बतौर चीफ वहीं मुनव्वरी बेगम और माफुजा खातून को वाइस चैयरमेन चुना गया है. एपी अब्दुल्लाकुट्टी केरल के कन्नूर से लोकसभा सांसद रह चुके हैं, वह 2020 में बीजेपी में शामिल हुए थे.

वहीं महफूजा खातून भाजपा की बंगाल इकाई की उपाध्यक्ष और मुनव्वरी केंद्रीय वक्फ परिषद की सदस्य हैं. आजाद भारत में पहली बार दो महिलाएं भारतीय हज समिति की उपाध्यक्ष बनी हैं.

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सभी को बधाई दी है, उन्होंने कहा कि, हज कमेटी ऑफ इंडिया के नव-निर्वाचित चेयरपर्सन एपी अब्दुल्लाकुट्टी एवं वाईस-चेयरपर्सन मुनव्वरी साहिबा एवं महफूजा खातून साहिबा को हार्दिक बधाई. मुझे प्रसन्नता है कि पहली बार 2 मुस्लिम महिलायें हज कमेटी की वाईस-चेयरपर्सन चुनी गई हैं.

दरअसल हज कमेटी ऑफ इंडिया में कुल सदस्य करीब 23 होते हैं और यही सदस्य अपना अध्यक्ष चुनते हैं. जिसमें 19 सदस्य गैर सरकारी और 4 सदस्य सरकारी होते हैं.