ज्ञानवापी विवादः सुप्रीम कोर्ट शिवलिंग-पूजा मामले की सुनवाई करेगा 21 जुलाई को

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 20-07-2022
ज्ञानवापी विवादः सुप्रीम कोर्ट शिवलिंग-पूजा मामले की सुनवाई करेगा 21 जुलाई को
ज्ञानवापी विवादः सुप्रीम कोर्ट शिवलिंग-पूजा मामले की सुनवाई करेगा 21 जुलाई को

 

नई दिल्ली. ज्ञानवापी मामले पर सुप्रीम कोर्ट 21 जुलाई दोपहर 2 बजे सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हन की बेंच कल सुनवाई करेगी. सुप्रीम कोर्ट ज्ञानवापी से जुड़े पुराने मामलो के साथ दाखिल की गई नई याचिकाओं को भी सुनेगा. नई याचिका में मांग की गई है कि मस्जिद में मिले शिवलिंग की पूजा की अनुमति दी जाए.

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल नई याचिका में वाराणसी सिविल कोर्ट की तरफ से ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का हवाला दिया गया है. याचिकाकर्ताओं ने बताया है कि कोर्ट की तरफ से नियुक्त एडवोकेट कमिश्नर की तरफ से किए गए सर्वे के दौरान 16 मई को परिसर में प्राचीन शिवलिंग मिला है. भगवान शिव में आस्था रखने वाले लोगों को उसकी पूजा का अधिकार है. उन्हें इससे वंचित नहीं किया जा सकता.

अपने पुराने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे के दौरान मिले कथित शिव लिंग के संरक्षित करने का आदेश दिया था. साथ ही वाराणसी कोर्ट में चल रही सुनवाई को जिला जज को ट्रांसफर कर दिया था.